दिल्ली चुनाव: 41 से 50 साल के बीच के उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक, 46% ने 5वीं से 12वीं के बीच पढ़ाई की

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 41-50 आयु वर्ग के उम्मीदवार सबसे ज्यादा हैं. चुनाव अधिकार संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 41-50 आयु वर्ग के उम्मीदवार सबसे ज्यादा हैं. चुनाव अधिकार संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. ADR ने फरवरी 5 को होने वाले चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के शैक्षिक योग्यता, उम्र और राजनीतिक भागीदारी पर रिपोर्ट जारी की. यह रिपोर्ट उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्रों के साथ दिए गए हलफनामों पर आधारित है. 2020 के चुनाव की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 699 हो गई है, जो पिछली बार 672 थी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले 699 उम्मीदवारों में से 46% की शिक्षा 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच है.

Advertisement

41 से 50 आयु वर्ग में सबसे अधिक उम्मीदवार
रिपोर्ट के अनुसार, 41-50 आयु वर्ग के 235 उम्मीदवार इस बार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2020 में यह संख्या 199 थी.

70 से अधिक उम्र के उम्मीदवारों में बढ़ोतरी
70 साल से अधिक उम्र के उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़कर 19 हो गई है, जो 2020 में 11 थी. इस बार 88 साल के राजेंद्र (आम जनमत पार्टी) सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं.

25 से 30 साल की उम्र के उम्मीदवारों की संख्या में गिरावट
25-30 आयु वर्ग के उम्मीदवारों की संख्या 2020 में 57 थी, जो अब घटकर 46 हो गई है. इस आयु वर्ग में सबसे युवा उम्मीदवार भंवना (निर्दलीय) और हर्षद चड्ढा (बहुजन समाज पार्टी) हैं, जो केवल 25 वर्ष के हैं.

46 फीसदी उम्मीदवारों की शिक्षा 5वीं से 12वीं के बीच
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने वाले 699 उम्मीदवारों में से 46% की शिक्षा 5वीं से 12वीं कक्षा के बीच है. ADR की रिपोर्ट के अनुसार, उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों का प्रतिशत भी 46% है. रिपोर्ट के अनुसार, 46% यानी 322 उम्मीदवारों ने उच्च शिक्षा ली है, जिनमें स्नातक से लेकर डॉक्टरेट तक की डिग्रियां शामिल हैं.

Advertisement

5वीं से 12वीं तक पढ़ाई: 324 उम्मीदवार
ग्रेजुएट: 126 उम्मीदवार
पोस्ट ग्रेजुएट: 104 उम्मीदवार
डॉक्टरेट: 8 उम्मीदवार
डिप्लोमा होल्डर: 18 उम्मीदवार

6 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर बताया है., 29 उम्मीदवार अशिक्षित हैं.. 2020 के चुनाव की तुलना में उम्मीदवारों की संख्या 672 से बढ़कर इस बार 699 हो गई है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement