दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है. इस क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने केजरीवाल की आलोचना की और दिल्ली की गंदगी दिखाते हुए तंज कसते हुए कहा कि ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली.
दरअसल, राहुल गांधी लगातार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. उन्होंने सोमवार को सीलमपुर में कांग्रेस के चुनावी प्रचार की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने जमकर AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना करते हुए कहा कि वे जातिगत जनगणना के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं, क्योंकि वे पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को उनका उचित हिस्सा नहीं देना चाहते.
ये चमकती हुई दिल्ली है: राहुल का तंज
अब राहुल गांधी ने दिल्ली के एक इलाके का दौरा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. इसमें राहुल गांधी दिल्ली का नाला और आसपास का इलाका दिखा रहे हैं. उनके साथ कुछ स्थानीय नेता और मीडिया वाले भी नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली - पेरिस वाली दिल्ली!'
वीडियो में इलाके का हाल दिखाते हुए राहुल कहते हैं, 'देखो दिल्ली देखो. ये चमकती हुई दिल्ली है. पेरिस जैसी दिल्ली है. सब जगह यही हाल है.'
तभी राहुल गांधी को एक स्थानीय पार्टी नेता यह बताते नजर आ रहे हैं, 'भैया इनकी शिकायत करने के लिए मैंने एलजी से समय मांगा है. 6 महीने के अंदर ही नाले की दीवार कैसे ढह गई. इसमें भ्रष्टाचार हुआ है.'
जयराम रमेश ने भी शेयर किया केजरीवाल का पुराना वीडियो
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने केजरीवाल का एक पुराना और बिना तारीख वाला वीडियो साझा किया जिसमें वह कथित तौर पर दर्शकों से यह कहते सुने जा रहे हैं कि अगर किसी को आरक्षण का लाभ मिलता है तो उस परिवार को दोबारा आरक्षण नहीं मिलना चाहिए और किसी दूसरे परिवार को इसका लाभ मिलना चाहिए. केजरीवाल वीडियो में कथित तौर पर कह रहे हैं, "हमारा यह भी मानना है कि अगर समाज के इन वर्गों से कोई परिवार. अगर कोई आर्थिक रूप से संपन्न है तो उसे आरक्षण नहीं मिलना चाहिए, किसी और को मिलना चाहिए."
आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और वीडियो की सत्यता स्वतंत्र रूप से पता नहीं चल सकी.
रमेश ने हिंदी में एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा, "आरक्षण के मुद्दे पर केजरीवाल के विचार अवश्य सुने जाने चाहिए. अब समझ में आ गया है कि सरकारी नौकरियों और सरकारी शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़ों के लिए आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने और जाति जनगणना पर वह चुप क्यों हैं."
aajtak.in