'15 साल तक कांग्रेस ने दिल्ली को लूटा, फिर 12 साल से AAP...', दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का हमला, आतिशी का पलटवार

आम आदमी पार्टी की ओर से मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम कहते रहे हैं कि AAP और अरविंद केजरीवाल अवैध लोगों को पनाह दे रहे हैं, मतदाता सूची 23 दिसंबर 2024 को बंद हो गई. नई मतदाता सूची 6 जनवरी को आएगी.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली की सीएम आतिशी दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली की सीएम आतिशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

दिल्ली चुनाव का दंगल तैयार है, इसमें राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने दांव-पेच लगाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर हमलावर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 15 साल पहले कांग्रेस ने दिल्ली को लूटा और पिछले 12 साल से अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी का शोषण कर रही है. अब जब AAP और कांग्रेस दोनों को एहसास हो गया है कि वे विधानसभा चुनाव हार रहे हैं, तो दोनों ही आपस में भिड़ गए हैं और अपनी खोई हुई थोड़ी सी जमीन को वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की ओर से मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोप पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हम कहते रहे हैं कि AAP और अरविंद केजरीवाल अवैध लोगों को पनाह दे रहे हैं, मतदाता सूची 23 दिसंबर 2024 को बंद हो गई. नई मतदाता सूची 6 जनवरी को आएगी, लेकिन 24 दिसंबर को 2,000 से अधिक लोगों ने मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन किया. 25-27 दिसंबर को भी यही हुआ. मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि ये लोग कहां से आते हैं? हमने कल चुनाव आयोग से शिकायत की थी, हम आज भी शिकायत करेंगे.

वीरेंद्र सचदेवा ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम आतिशी को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. इसे लेकर सचदेवा ने कहा कि लोग जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल किस तरह की राजनीति करते हैं, केजरीवाल ने जो आरोप लगाया था कि आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है, अब आज परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें झूठा बताया है. विभाग अब कह रहा है कि सीएम आतिशी के खिलाफ कोई जांच नहीं चल रही है, यह इस बात का उदाहरण है कि वह किस तरह की घटिया राजनीति करते हैं. 

Advertisement

वीरेंद्र सचदेवा के आरोपों पर दिल्ली की सीएम आतिशी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली का चुनाव बुरी तरह हार रही है, इनके पास न कोई CM चेहरा है और न ही दिल्लीवालों के लिए कोई विज़न है, इसलिए चुनाव में हेराफेरी करने के किए भाजपा अब हर हथकंडे अपना रही है. बड़े स्तर पर आम आदमी पार्टी समर्थकों के वोट काटे जा रहे हैं, हजारों की संख्या में फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांटकर वोट खरीदे जा रहे हैं. आतिशी ने कहा कि भाजपा के ये षड्यंत्र कभी सफल नहीं होंगे, हम दिल्ली के लोगों के साथ मिलकर इनकी हर साज़िश का जबाव देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement