'बड़े मियां-छोटे मियां की जोड़ी ने दिल्ली को ठगा है...', जंगपुरा में अमित शाह का केजरीवाल-सिसोदिया पर हमला

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आप टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह ने उनपर निशाना साधते हुए कहा, 'मनीष सिसौदिया यहां आए हैं. आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि उन्हें पटपड़गंज छोड़ना पड़ा. उन्हें लगता है कि वह पटपड़गंज के लोगों को धोखा देने के बाद अब यहां झूठे वादे कर सकते हैं.

Advertisement
अमित शाह (फोटो- पीटीआई) अमित शाह (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है. आज यानी सोमवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैली के लिए जंगपुरा सीट पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर तीखा हमला बोला. केजरीवाल और सिसोदियो की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बड़े मियां और छोटे मियां की जोड़ी ने दिल्ली को ठगा है.  

Advertisement

बता दें कि जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आप टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अमित शाह ने उनपर निशाना साधते हुए कहा, 'मनीष सिसौदिया यहां आए हैं. आपको उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्या किया कि उन्हें पटपड़गंज छोड़ना पड़ा. उन्हें लगता है कि वह पटपड़गंज के लोगों को धोखा देने के बाद अब यहां झूठे वादे कर सकते हैं. उन्होंने एक काम किया, वह है सभी मंदिरों, स्कूलों और गुरुद्वारों के पास शराब की दुकानें खोलना. देश में केवल एक ही शिक्षा मंत्री है शराब घोटाले में जेल गए...'

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा, '8 फरवरी को दिल्लीवाले आप-दा सरकार को झाड़ू लगाकर बाहर फेंकने वाले हैं. 10 सालों में केजरीवाल और उनके चट्टे-बट्टों ने दिल्ली को भ्रष्टाचार, कूड़ा कचरा, जहरीला पानी और तुष्टिकरण ही दिया. इन्होंने दिल्ली को धोखा दिया है. देशभर में एक ही शिक्षा मंत्री है, जो शराब घोटाला मामले में जेल गया है. शिक्षा मंत्री का काम होता है, बच्चों को शिक्षा देना, स्कूल बनाना, शिक्षकों का कल्याण करना, नए कॉलेज बनाना. ये सब तो कुछ उन्होंने (मनीष सिसोदिया) किया नहीं, बल्कि दिल्ली में गली-गली में शराब की दुकानें खोली हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'AAP कार्यकर्ताओं पर खुलेआम हुआ हमला, मूकदर्शक बनी रही दिल्ली पुलिस', अरविंद केजरीवाल का बड़ा हमला

शाह ने कहा कि भाजपा एक अकेली ऐसी पार्टी है, जो वो कहती है वो करती है. मोदी की गारंटी मतलब पत्थर पर खींची लकीर. 2014 में भाजपा ने वादा किया था कि हम इस देश से आतंकवाद को समाप्त कर देंगे. 10 साल के अंदर इस देश से आतंकवाद को समाप्त करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. 31 मार्च, 2026 तक हम इस देश से नक्सलवाद को भी समाप्त कर देंगे. शाह ने कहा कि भाजपा ने वादा किया था कि हम जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement