'आपके परिवार ने जीवनभर नाच गाना किया', सीएम योगी का राहुल गांधी पर तीखा हमला

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं, जो भगवान राम की संस्कृति में पले-बढ़े हैं... और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोमन संस्कृति में पले-बढ़े हैं. वे "बदनसीब" जो "दुर्भाग्य से खुद को आकस्मिक हिंदू कहते हैं, वे इसे कैसे बर्दाश्त करेंगे?"

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- पीटीआई) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 01 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 3:47 AM IST

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर "नाच-गाना" सरीखी टिप्पणी की थी, इस बयान पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि यही तो आपका परिवार जीवन भर करता रहा है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस साल अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही राम मंदिर के लिए 500 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया. अयोध्या में भव्य मंदिर बनते देखने के लिए हजारों हिंदुओं ने बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि 500 ​​साल के इंतजार के बाद पूरा देश और दुनिया अभिभूत और खुश है, लेकिन इन "बदनसीब कांग्रेसियों" को इससे नफरत है, सीएम योगी ने कहा कि राम की संस्कृति और रोम की संस्कृति में यही अंतर है.

Advertisement

बता दें कि सीएम योगी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर हिसार और पंचकूला में रैलियों को संबोधित किया. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 8 अक्टूबर को मतगणना होगी. 

पीटीआई के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ वे लोग हैं, जो भगवान राम की संस्कृति में पले-बढ़े हैं... और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो रोमन संस्कृति में पले-बढ़े हैं. वे "बदनसीब" जो "दुर्भाग्य से खुद को आकस्मिक हिंदू कहते हैं, वे इसे कैसे बर्दाश्त करेंगे?" 

सीएम योगी ने कहा कि "वे कहते हैं कि अयोध्या में जब रामलला के मंदिर का उद्घाटन हो रहा था तब वहां पर नाच गाना चल रहा था. अरे जिंदगी भर तो यही तुम्हारा खानदान करता रहा है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस कहती है कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं था, वे भगवान राम और भगवान कृष्ण में विश्वास नहीं करते. वे कहते हैं कि भगवान राम और भगवान कृष्ण के लिए जमीन नहीं दी जानी चाहिए, बल्कि केवल वक्फ बोर्ड के लिए दी जानी चाहिए." 

Advertisement

इस बीच भाजपा ने हाल ही में राहुल गांधी के "नाच गाना" वाले बयान पर उनकी आलोचना की और कहा कि कांग्रेस नेता की टिप्पणी गांधी परिवार के असली स्वभाव और हिंदू धर्म के प्रति अवमानना ​​को दर्शाती है. बीजेपी की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के एक वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद आई है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अमिताभ बच्चन, अंबानी और अडानी को राम मंदिर के अभिषेक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी गरीब व्यक्ति, मजदूर या किसान को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया.

बता दें कि राहुल गांधी ने पिछले गुरुवार को हरियाणा के बरवाला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि "वहां नाच-गान हो रहा था." कांग्रेस नेता ने कहा था कि यही कारण है कि भाजपा लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश सिंह से अयोध्या लोकसभा सीट हार गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement