आपकी अगुवाई में चुनाव या तीन पहियों का इंजन? इस सवाल पर क्या बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि केंद्र और राज्य, दोनों जगह जब समान विचारधारा वाली पार्टियों की सरकार होती है तो इसका फायदा मिलता है. सीएम शिंदे से यह सवाल भी हुआ कि महाराष्ट्र चुनाव उनकी अगुवाई में लड़ा जा रहा या तीन पहियों का इंजन है?

Advertisement
एकनाथ शिंदे (फोटोः मानदार देवधर) एकनाथ शिंदे (फोटोः मानदार देवधर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बुधवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई के मंच पर थे. सीएम शिंदे से उनकी सरकार के कामकाज से लेकर दिल्ली की सरकार वाले आरोप और आगामी चुनाव के लिए रणनीति तक, तमाम पहलुओं पर सवाल हुए. महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां ये आरोप लगाती रही हैं कि सूबे की सरकार दिल्ली से चलती है. इस आरोप को लेकर सवाल पर सीएम शिंदे ने कहा कि हम दिल्ली जाते हैं तो महाराष्ट्र के विकास के लिए जाते हैं. हम दिल्ली जाते हैं तो महाराष्ट्र के लिए कुछ लेकर आते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली इसलिए नहीं जाते कि हमको सीएम बना दो. हम वहां जाते हैं तो रेलवे, रोड, सिंचाई, नगर विकास से संबंधित प्रस्ताव लेकर जाते हैं और महाराष्ट्र के लिए कुछ लाते हैं. सीएम शिंदे ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक विचारधारा की सरकार होती है तो फायदा होता है और महाराष्ट्र को भी इसका लाभ मिला है. उन्होंने वाधवान पोर्ट का उल्लेख करते हुए कहा कि हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया है जो गेमचेंजर होने जा रहा है. इससे मछुआरों को भी फायदा होगा.

सीएम शिंदे ने कहा कि सेमी कंडक्टर कंपनी भी आ रही है. नवी मुंबई में भी एयरपोर्ट बना रहे हैं अभी.  विपक्ष तो कभी हमें क्रेडिट देगा नहीं. महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव आपकी अगुवाई में चुनाव लड़ा जा रहा है या तीन पहियों का इंजन है? इस सवाल पर शिंदे ने कहा कि हम टीम बनकर काम करते हैं, कुर्सी के लालची नहीं हैं. हम आगे भी एक टीम के रूप में ही काम करेंगे. महिलाओं के लिए शुरू हुई कैश बेनिफिट योजना आखिर किसकी है? ये अजित पवार लड़की बहिन योजना है, देवाभाऊ लड़की बहिन योजना या मुख्यमंत्री की योजना, किसकी योजना मानें. इस सवाल पर शिंदे ने कहा कि हम तीनों ने मिलकर एक टीम की तरह काम किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'हमें पुलिस का साथ देना चाहिए...', बदलापुर एनकाउंटर पर CM एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान

लड़की बहिन योजना की लोकसभा चुनाव में महायुति की हार के बाद क्यों जरूरत पड़ी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी तैयारी साल-डेढ़ साल से चल रही थी. कोई भी योजना एकदम से नहीं आ जाती. सीएम शिंदे ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है, हमने गरीबी देखी है. कांग्रेस के चुनावी योजना वाले आरोप पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में इन्होंने वादा किया, दिया और फिर बंद कर दिया. लोकसभा चुनाव में ये कहते थे कि खटाखट-खटाखट देंगे, हमने फटाफट दे दिया. मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना, अन्नपूर्णा योजना और बेरोजगार लोगों को स्टाइपेंड हम दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'जो कहते थे हम ओरिजिनल हैं, हमने उनको पीछे छोड़ दिया', उद्धव की शिवसेना पर शिंदे का निशाना

सीएम बनने से पहले और सीएम बनने के बाद के एकनाथ शिंदे में क्या फर्क है? इस सवाल पर सीएम शिंदे ने कहा कि कोई चेंज नहीं है. कल भी कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा था, आज भी कर रहा हूं और कल भी कार्यकर्ता बनकर ही काम करूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि कभी ये नहीं सोचा कि मुझे क्या मिलेगा. काम करता गया, जनता की इच्छा से मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है. दो साल में इतने बड़े प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है, रामराज्य पर इंडस्ट्री विश्वास कर रही है, ये सब एक इकोसिस्टम हमने तैयार किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक 'आप्टे' को बचाने के लिए एक 'शिंदे' को मार दिया... बदलापुर एनकाउंटर पर आदित्य ठाकरे

उन्होंने अपनी सरकार को सर्वसामान्य की सरकार बताया. सीट शेयरिंग को लेकर सवाल पर सीएम शिंदे ने कहा कि इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं है. उन्होंने अमित शाह के दौरों को लेकर सवाल पर कहा कि उनको मुंबई नहीं आना चाहिए क्या, ये देश में नहीं है क्या? सीएम शिंदे ने कहा कि अमित शाह ने कोऑपरेटिव सेक्टर में इतना बड़ा काम किया है, शुगर इंडस्ट्री का 10 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिया है जो मुश्किल दौर से गुजर रही थी. क्या ये किसी को मालूम है?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement