केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारने से संबंधित प्रस्ताव लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी पास कर दिया है. इसे लेकर अब चिराग पासवान का भी बयान आया है. एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि खुद को बहुत लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखता. उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार वापस जाना चाहता हूं.
चिराग पासवान ने कहा है कि मेरे राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी रहे हैं. जिस सोच के साथ राजनीति में आया हूं, वह ये है कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में आए. उन्होंने कहा कि यही मेरी इच्छा है और तीसरी बार सांसद बनकर मुझे समझ आया कि दिल्ली में रहकर बिहार के लिए काम करना संभव नहीं होगा. चिराग ने कहा कि मेरा अपना एक विजन भी है 'बिहार फर्स्ट,बिहारी फर्स्ट'.
यह भी पढ़ें: कहीं पिता रामविलास की तरह बिहार की सत्ता की चाबी तो नहीं ढूंढ रहे चिराग? 20 साल बाद फिर वही दांव
उन्होंने कहा कि मेरा राज्य बिहार विकसित राज्यों की बराबरी पर आकर खड़ा हो, यह चाहता हूं. चिराग ने यह भी कहा कि पार्टी के सामने अपनी इच्छा रखी थी. जल्द वापस बिहार जाना चाहता हूं. मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने से पार्टी को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी इसका आकलन कर रही है. हम चाहे जितनी सीटों पर भी चुनाव लड़ें, हमारा ध्यान स्ट्राइक रेट पर है.
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: बिहारी फर्स्ट, विधानसभा चुनाव और सामान्य सीट... बिहार चले चिराग पासवान के दिल में क्या है?
चिराग ने कहा कि मेरे चुनाव लड़ने से मेरी पार्टी और मेरे गठबंधन का प्रदर्शन अगर बेहतर होता है, तो जरूर लडूंगा. गौरतलब है कि एक दिन पहले चिराग पासवान ने कहा था कि पार्टी की तरफ से मेरे विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव आया है. उन्होंने यह भी कहा था कि इस पर अभी और विस्तार से चर्चा होगी. पार्टी ने प्रस्ताव दिया है कि सामान्य सीट से चुनाव लड़ूं. हालांकि, अभी इस पर और चर्चा होना बाकी है.
aajtak.in