लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ जनता में बढ़ती नाराजगी साफ तौर पर देखी जा सकती है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंगोलपुरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज कुमार चौहान के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा, 'जहां भी मैं जाता हूं, वहां लोगों में एनडीए और भाजपा के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है, जबकि आम आदमी पार्टी के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है.'
उन्होंने आगे कहा कि "यह स्पष्ट संकेत है कि जब 8 फरवरी को चुनाव नतीजे आएंगे, तो भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी.' बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी.
जब पासवान से यह पूछा गया कि भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री पद का चेहरा क्यों घोषित नहीं किया है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'ऐसे कई उदाहरण हैं जब भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद अपने विधायकों के फैसले के आधार पर मुख्यमंत्री चुना है.'
पीएम मोदी की नीतियों पर जनता का भरोसा: चिराग
चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को उन पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री के विकास और जनकल्याणकारी प्रयासों के कारण मुझे विश्वास है कि भाजपा दिल्ली में जीत दर्ज करेगी.' दिल्ली चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच टक्कर मानी जा रही है. ऐसे में चिराग पासवान के इस बयान ने सियासी हलचल को और बढ़ा दिया है.
aajtak.in