दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जल्द जारी होगा BJP का संकल्प पत्र, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने दिए सुझाव

चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आजतक को बताया कि पिछले तीन हफ्तों से कमेटी के सभी सदस्य जनता की समस्याओं और मुद्दों को समझने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. इन मुद्दों को भाजपा के आगामी विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा.

Advertisement
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी जल्द जारी करेगी घोषणापत्र दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी जल्द जारी करेगी घोषणापत्र

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इसके लिए बीजेपी संकल्प पत्र तैयार करने में जुटी हुई है बीजेपी को इसके लिए दिल्ली के लोगों ने कई सुझाव दिए है. बीजेपी की संकल्प पत्र समिति ने दिल्लीवासियों से विजय संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्रित करने का व्यापक अभियान चलाया था. इसमें 1,04,322 लोगों ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए. 

Advertisement

पार्टी को 60,754 सुझाव वीडियो वैन के माध्यम से मिले, जबकि 40,000 सुझाव सोशल मीडिया के जरिए प्राप्त हुए. दक्षिण दिल्ली से सांसद और चुनाव मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आजतक को जानकारी दी कि पिछले तीन हफ्तों से कमेटी के सभी सदस्य जनता की समस्याओं और मुद्दों को समझने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत हैं. इन मुद्दों को भाजपा के आगामी विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सोची-समझी रणनीति या मजबूरी... दिल्ली चुनाव में बिना CM फेस क्यों उतरने की तैयारी में BJP?

सभी वर्गों ने दिए हैं सुझाव- बिधूड़ी

बिधूड़ी ने बताया कि इस अभियान में छोटे व्यापारियों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, डॉक्टरों, शिक्षकों, सफाई कर्मचारियों, पूर्वांचली समुदाय, जाट और गुर्जर सहित सभी वर्गों के साथ संवाद किया गया. 22 दिसंबर को पावर एक्सपर्ट और कुछ नागरिक संगठनों के साथ बैठक करके इस सुझाव अभियान को पूरा किया जाएगा.

Advertisement

मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र केवल वादों का पुलिंदा नहीं होगा, बल्कि बुनियादी समस्याओं पर आधारित होगा, जिन्हें पूरा किया जा सके.

केजरीवाल पर आरोप

उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों से यमुना की सफाई, सड़कों का निर्माण, और हर घर में जल जैसी जो भी वादे किए थे, वे अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं. खुद अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार किया कि वे कुछ काम नहीं कर पाए और इसके लिए अगले 5 साल का समय मांग रहे हैं. इस अवसर पर भाजपा अपने मजबूत संकल्प और व्यवस्था में सुधार की योजना के साथ जनता के मध्य जाएगी.'

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरेंगे वामपंथी दल, कांग्रेस-AAP से इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अपील

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement