तीसरे दिन भी नहीं मिला विपक्ष का कोई दावा, SIR में नाम काटने पर आयोग को नहीं दी गई एक भी शिकायत

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर विपक्ष ने खूब सवाल उठाए, लेकिन तीसरे दिन तक भी एक भी अवैध वोट जोड़ने या वैध वोट हटाने का प्रमाण निर्वाचन आयोग को नहीं सौंपा. जबकि आयोग ने सभी दलों को बूथवार सूची उपलब्ध करा दी है. अब तक एक भी आपत्ति या सुझाव नहीं आया है.

Advertisement
विपक्षी दलों का दावा था कि SIR में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर) विपक्षी दलों का दावा था कि SIR में मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों ने पहले तो जमकर सवाल उठाए और बवाल मचाया, लेकिन तीसरे दिन भी वे कोई ठोस दावा या प्रमाण लेकर निर्वाचन आयोग के पास नहीं पहुंचे. आयोग ने साफ किया है कि अब तक किसी भी राजनीतिक दल की ओर से अवैध वोटर जोड़े जाने या वैध वोटर को हटाए जाने को लेकर कोई आपत्ति या सुझाव प्राप्त नहीं हुआ है.

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को ही बूथवार पूरी मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी थी. साथ ही इसे वेबसाइट पर भी डाल दिया गया, ताकि सभी बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) सूची की गहन जांच कर सकें.

यह भी पढ़ें: 'मोदी और नीतीश वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए चल रहे चाल...', गोपालगंज में तेजस्वी का सरकार पर हमला

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के पास 53338, राष्ट्रीय जनता दल के 47506, जनता दल यूनाइटेड के 36550, और कांग्रेस के पास 17549 बूथ लेवल एजेंट्स हैं. इन सभी बीएलए को मतदाता सूची की समीक्षा और आपत्तियों के लिए ज़िम्मेदारी दी गई थी.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

60 हजार बीएलए में किसी ने आपत्ति दर्द नहीं कराई

पुनरीक्षण प्रक्रिया का रविवार को तीसरा दिन था, लेकिन आयोग को अब तक एक भी आपत्ति या सुधार का अनुरोध नहीं मिला है. इससे आयोग का यह मानना है कि शायद विपक्षी दलों के लगभग 60 हजार बीएलए अब तक कोई आपत्तिजनक नाम या गड़बड़ी सूची में नहीं खोज पाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक गलती तेजस्वी को पड़ी भारी! RJD नेता के दो EPIC नंबरों से बिहार में मचा सियासी घमासान

नाम हटाए जाने की शिकायत को दुरुस्त किया जाएगा!

निर्वाचन आयोग का कहना है कि सभी निर्वाचन अधिकारी अब भी ऐसे दावों का इंतजार कर रहे हैं, जिनके आधार पर किसी मतदाता का नाम हटाने या जोड़ने की तस्दीक कर आवश्यक संशोधन और परिवर्द्धन किया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement