बिहार सीट शेयरिंग पर जारी है मंथन, सम्राट चौधरी के घर एनडीए नेताओं की अहम बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं.

Advertisement
 डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर एनडीए नेताओं ने की अहम बैठक (Photo: Bihar BJP/X) डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर एनडीए नेताओं ने की अहम बैठक (Photo: Bihar BJP/X)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है. इसे लेकर आज भी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पटना स्थित आवास पर बीजेपी और जेडीयू नेताओं की अहम बैठक चल रही है.

मीटिंग में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और सम्राट चौधरी शामिल हैं. वहीं, जेडीयू की ओर से ललन सिंह, संजय कुमार झा, विजय कुमार चौधरी, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और ललन सर्राफ मौजूद हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बीजेपी और जेडीयू अपनी-अपनी सीटों के फॉर्मूले पर चर्चा कर रहे हैं. इसके साथ ही, अन्य सहयोगी दलों- जैसे उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा सेक्युलर (HUM) को मिलने वाली सीटों पर भी विचार चल रहा है.

तावड़े और कुशवाहा की मुलाकात के बाद सियासी संकेत

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद तावड़े और पार्टी नेता ऋतुराज सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तावडे़ ने कहा, “कहीं कोई बात नहीं है, सब ठीक-ठाक है.” कुशवाहा से मुलाकात के तुरंत बाद तावडे़ सम्राट चौधरी के आवास पहुंचे, जहां सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में हार-जीत तय करेंगे ये 7 फैक्टर, आखिर किसकी किस्मत खुलेगी?

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं की बीच में लगातार बैठकें हो रही हैं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दिल्ली में तीन बार एलजेपी (आर) नेता चिराग पासवान से मुलाकात की थी. 

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement