बिहार चुनाव: जेडीयू ने जारी की दूसरी लिस्ट, सभी 101 नाम घोषित, गोपाल मंडल का कटा टिकट

जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी कर 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इससे पहले नीतीश की पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी.

Advertisement
JDU ने जारी की दूसरी लिस्ट (File Photo: ITG) JDU ने जारी की दूसरी लिस्ट (File Photo: ITG)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 16 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को दूसरी लिस्ट जारी कर 44 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 9 महिलाएं और 4 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. साथ ही जेडीयू ने बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आंनद को नबीनगर से चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले जेडीयू ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इसके साथ ही जेडीयू ने अपनी सभी 101 सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. साथ ही जेडीयू ने गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पार्टी ने बुलो मंडल को टिकट दिया है.

Advertisement

जेडीयू ने वाल्मीकिनगर से धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह, सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल साह, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेन्द्र राऊत, रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, लौकहा से सतीश साह, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से राम विलास कामत, सुपौल से विजेन्द्र प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज (अ.जा.) से सोनम रानी सरदार, रानीगंज (अ.जा.) से अचमित ऋषिदेव, अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मजर आलम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, अमौर से सबा जफर के टिकट दिया है.

101-101 सीटों पर लड़ेंगी जेडीयू और बीजेपी

एनडीए ने पिछले हफ्ते सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया था, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 6 सीटें दी थीं.

Advertisement

जेडीयू से पहले बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे बड़े नाम शामिल थे.

37 ओबीसी उम्मीदवार

वहीं, जेडीयू ने अपनी दूसरी सूची जारी कर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट का सामाजिक वर्गीकरण भी जारी किया है. जेडीयू के अनुसार, पार्टी ने सबसे ज्यादा 37 सीटों पर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उतारा है. इसके बाद 22 ईबीसी, 22 सामान्य, 15 एससी, एक एसटी और चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

महागठबंधन में बढ़ीं चिंताएं

उधर, दूसरी ओर महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल) में सीट बंटवारे पर सहमति न बन पाने से बेचैनी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस ने बिना अंतिम सहमति के 17 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जबकि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रघोपुर से नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके अलावा प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी दूसरी सूची जारी की, जिसमें 65 नाम हैं, लेकिन किशोर स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement