आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में बीजेपी को घेरते हुए 'बिना दूल्हे की बारात' निकाली. इसमें घोड़ी को भी तैयार कर उसकी पीठ पर 'दिल्ली में भाजपा का दूल्हा कौन?' के पोस्टर लगाए गए. दरअसल, आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेता लगातार बीजेपी से सीएम उम्मीदवार की घोषणा करने की मांग कर रहे हैं, इसके बाद उन्हें सीएम-सीएम फेस के बीच बहस की चुनौती दे रहे हैं.
सांसद संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने राजेंद्र नगर में बीजेपी के खिलाफ 'बिना दूल्हे की बारात' निकाली. इस दौरान गाना-बजाना भी हुआ और AAP कार्यकर्ता डांस करते नजर आए. इसके साथ ही उनके हाथों में "दिल्ली भाजपा का दूल्हा कौन" की तख्तियां भी देखी गई. अरविंद केजरीवाल ने भी इसका एक वीडियो अपने सोशल हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, "बिना दूल्हे की बारात."
आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार सीएम फेस का ऐलान करने का दबाव बना रही है. बीते दिनों पार्टी की तरफ से दावा किया जा रहा था कि बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को दिल्ली में सीएम फेस बनाने का फैसला किया है.
अरविंद केजरीवाल ने बाजाब्ता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि बीजेपी बिधड़ी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी, जिसे खुद बिधूड़ी ने खारिज किया था.
रमेश बिधूड़ी ने बाद में कहा था कि वह किसी पद के दावेदार नहीं हैं. दरअसल, उन्होंने सीएम आतिशी के खिलाफ "भद्दी" बयानबाजी की थी, जिसके बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
उनके बयान के लिए AAP ने उनपर महिला विरोधी होने के आरोप लगाए. साथ ही बीजेपी को घेरा और कह रहे थे कि बीजेपी महिला विरोधी है. इसलिए आम आदमी पार्टी ने सीएम फेस के लिए रमेश बिधूड़ी का नाम उछालने की कोशिश की थी.
अमित भारद्वाज