वोटर लिस्ट से नाम हटाने की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे केजरीवाल, सौंपा 3 हजार पेज का दस्तावेज

पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बुधवार को चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग और वोटर लिस्ट से नाम हटाने की शिकायत को लेकर मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमने चुनाव आयोग को करीब 3 हजार पेजों का दस्तावेज सौंपा है.

Advertisement
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अब माहौल गरमाने लगा है. इसी बीच, आम आदमी पार्टी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बुधवार को चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की मांग और वोटर लिस्ट से नाम हटाने की शिकायत को लेकर मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल ने बताया कि हमने चुनाव आयोग को करीब 3 हजार पेजों का दस्तावेज सौंपा है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से अपील की है कि वोटर लिस्ट से नाम न हटाए जाएं. चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिलाया है. अगर उसपर एक्शन लिया गया तो हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि चिंता की जरूरत नहीं है.

क्या बोले अरविंद केजरीवाल...

चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'AAP ने दिल्ली में "मतदाता सूची से नाम हटाने" को लेकर ECI में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.हमने 3000 पन्नों का दस्तावेज जमा किया है. हमने सबूत सौंपे हैं कि कैसे बीजेपी दिल्ली के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने की साजिश रच रही है. इनमें से अधिकांश झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग हैं. तुगलकाबाद में बूथ नंबर 17 पर एक बूथ पर 40 फीसदी वोट हटाने की अर्जी दाखिल की गई है. हमने इसे रोकने की मांग की है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'वोटर लिस्ट से AAP मतदाताओं के नाम कटवा रही BJP', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल हैं उनपर एक्शन लिया जाना चाहिए. ईसीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि चुनाव खत्म होने तक सामूहिक रूप से नाम नहीं हटाए जाएंगे. यदि ऐसा किया जाएगा तो  फील्ड जांच की जाएगी और सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ आने के बाद ही ऐसा किया जाएगा. 5 या उससे अधिक नाम हटाने का आवेदन करने पर एसडीएम को फील्ड जांच करनी होगी.

केजरीवाल ने कहा कि ईसीआई ने हमें आश्वासन दिया है कि कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement