'2025 में होगी आजादी की दूसरी लड़ाई...', अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव के लिए बनाया 'मंडल मॉडल'

दिल्ली 2025 की चुनावी जंग के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना खास "मंडल मॉडल" का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को राष्ट्रभक्त की तरह काम करने की नसीहत दी, और कहा कि 2025 की लड़ाई असल में आजादी की दूसरी लड़ाई है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली 2025 की चुनावी जंग के लिए "मंडल मॉडल" का ऐलान किया है. इस मॉडल के तहत प्रत्येक मंडल प्रभारी को 5 बूथों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, और हर बूथ पर 11 सदस्यों की टीम होगी. ये टीमें AAP का संदेश प्रत्येक दरवाजे तक पहुंचाएंगी.

मंडल स्तर पर टीमों का ऐलान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंडल प्रभारी की भूमिका पार्टी की संगठनात्मक संरचना में सबसे अहम है और इसे एक "पार्ट-टाइम जॉब" की तरह नहीं लिया जा सकता.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं लगभग मर चुका था', AAP नेता सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ में बिताए दिनों को किया याद

कार्यकर्ताओं से देशभक्त की तरह काम करने की सलाह

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली पर शासन करती है, तो वह दिल्ली के राजनीतिक मॉडल को तबाह कर देगी. उन्होंने AAP कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 2025 के चुनावों में किसी पार्टी कार्यकर्ता की तरह नहीं बल्कि देशभक्त की तरह काम करें. उन्होंने ये भी कहा कि "आजादी की दूसरी लड़ाई" चल रही है और AAP नेता इसमें जेल गए हैं, इसका उन्हें गर्व है.

2025 में आजादी की दूसरी लड़ाई

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि 2025 की लड़ाई "आजादी की दूसरी लड़ाई है. मुझे गर्व है कि आजादी की दूसरी लड़ाई में आप के नेता जेल जा रहे हैं. उन्होंने बुधिमानों और स्वतंत्रता सेनानियों का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर भगत सिंह, सुखदेव, बाबा साहेब, चाचा नेहरू और महात्मा गांधी ने आधे दिन काम किया होता, तो देश कभी आजाद नहीं होता.

Advertisement

AAP चुनाव हारी तो सोचो परिवार का क्या होगा

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने काम से छुट्टी लेकर दिल्ली चुनावों में सक्रिय रूप से हिस्सा लें. केजरीवाल ने जोर देकर कहा कि यह सवाल नहीं है कि अगर AAP चुनाव हारती है तो उनके लिए क्या होगा, सवाल यह है कि आपके परिवार का क्या होगा. उन्होंने आशंका जताई कि विपक्षी पार्टी (बीजेपी) के सत्ता में आने पर बिजली बिलों में बढ़ोतरी होगी.

यह भी पढ़ें: US रिटर्न डॉक्टर, अन्ना आंदोलन का साथी... दिल्ली चुनाव में केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेगा उनका पुराना दोस्त

अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे यह न देखें कि आपका विधायक कौन है, बल्कि AAP को वोट दें. उन्होंने मंत्र दिया, "अगर हम एकजुट रहेंगे, तो कोई भी हमें हरा नहीं सकेगा." इस मॉडल के माध्यम से केजरीवाल ने आने वाले चुनावों में AAP की मजबूती पर जोर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement