दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 5वीं क्लास तक के बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.

Advertisement
क्लास में पढ़ाई करते बच्चे क्लास में पढ़ाई करते बच्चे

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST
  • दिल्‍ली में COVID 19 पॉजिटिविटी रेट में हुई है वृद्धि
  • संक्रमण बढ़ा तो जल्‍द स्‍कूलों पर फिर लग सकते हैं ताले

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नर्सरी से 5वीं क्लास तक के बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. दिल्ली सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. सरकार के आदेश के अनुसार, एक जनवरी से 15 जनवरी तक नर्सरी से 5वीं क्लास तक के बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी. हालांकि दिल्ली में नर्सरी से 5वीं क्लास के बच्चों के लिए स्कूल अभी भी बंद ही हैं.

Advertisement

राजधानी दिल्‍ली में COVID 19 पॉजिटिविटी रेट शनिवार 25 दिसंबर को 0.43% दर्ज किया गया है. ऐसे में यदि संक्रमण के मामले काबू में नहीं आते हैं तो जल्‍द ही स्‍कूलों पर फिर ताले लग सकते हैं.

 प्रशासन का निर्देश है कि कोरोना पॉ‍जिटिविटी रेट यदि लगातार 2 दिनों तक 0.5% से अधिक होता है तो फौरन कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया जाएगा, जिसके तहत स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि राजधानी में COVID 19 पॉजिटिविटी रेट शनिवार 25 दिसंबर को 0.43% दर्ज किया गया है. ऐसे में यदि संक्रमण के मामले काबू में नहीं आते हैं तो जल्‍दी ही स्‍कूलों पर फिर ताले लग सकते हैं. 

बता दें कि दिल्‍ली में सीनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 18 दिसंबर से खुले थे. पहले कोरोना और फिर वायु प्रदूषण के चलते स्‍कूल बंद किए गए थे. अब फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है जिसे देखते हुए स्‍कूलों को फिर बंद करने का निर्देश जल्‍द जारी किया जा सकता है. दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ते ही स्‍कूल बंद होने के साथ साथ अन्‍य प्रतिबंध जैसे जिम, स्‍वीमिंग पूल, थिएटर आदि भी वापस लगाए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement