UP Board Results 2023: इस बार जल्दी जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट? यहां देखें अपडेट

UP Board Result Date: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 31 मार्च तक पूरा कर लिया गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड जल्द ही नतीजों की घोषणा कर सकता है. आइए जानते हैं क्या है अपडेट.

Advertisement
UP Board Exam Result (Representational Image) UP Board Exam Result (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक कर ली गई हैं. कॉपी चेक करने का काम 31 मार्च को पूरा कर लिया गया था. अब बोर्ड मैरिट तैयार कर रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के नतीजे बीते वर्ष की तुलना में इस साल जल्द ही घोषित किए जा सकते हैं. 

Advertisement

बता दें, पिछले साल 10वीं-12वीं के बोर्ड नतीजे जून में जारी किए गए थे. वहीं. पिछले साल मूल्यांकन का काम मई के महीने में पूरा किया गया था. इस बार कॉपियों का मूल्यांकन मार्च में ही पूरा हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. इस साल बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्‍टर्ड थे.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की कॉपियों की चेकिंग 01 अप्रैल तक पूरी होनी निर्धारित की गई थी. मूल्यांकन 18 मार्च को शुरू हुआ था पर बोर्ड ने एक दिन पहले यानी 31 मार्च को ही कॉपी चेकिंग का काम पूरा कर लिया. इस वर्ष बोर्ड के नए प्रशिक्षण माड्यूल ने भी मूल्यांकन कार्य को जल्द कराने में परीक्षकों को सहूलियत दी और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी कारगर रही.

Advertisement

कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
स्‍टेप 1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं 
स्टेप 2:10वीं या 12वीं के रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट कर दें. 
स्‍टेप 4: आपकी मार्कशीट स्‍क्रीन पर खुलकर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर दें. 
स्‍टेप 5: अपनी मार्कशीट की एक कॉपी अपने पास निकालकर रख लें.

छात्रों की सहूलियत के लिए रिजल्‍ट aajtak.in पर भी होस्‍ट किए जा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स नीचे दिए लिंक पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट आसानी से पा सकेंगे.

UP Board Results Check Direct Link

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement