15 मई 1967 में जन्मीं माधुरी आज भले ही 49 साल की हो गई हो लेकिन लोगों पर उनका जादू आज भी बरकरार है. बॉलीवुड के धक- धक गर्ल के नाम से फेमस माधुरी दीक्षित अपनी आदाकारी और डांस से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं.
कई फिल्मों में शानदार का करने के बाद वह ऐसी हीरोइन बन चुकी हैं जिन्हें 13 बार फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के लिए नामित किया गया. जिनमे से चार वो जीत चुकीं हैं.
पर ऐसा कभी नहीं होता अगर वह डॉक्टर बन जाती, जी सहीं पढ़ा आपने. माधुरी दीक्षित हीरोइन नहीं बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थी.
जानते हैं उनकी पढ़ाई के बारे में.
1. माधुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पूरी की.
2. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुम्बई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
ऐसा कलाकार जिसने न्यूड तस्वीर बनाकर भी बनाई हर घर में जगह
3. पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी बचपन सही डाक्टर बनने का ख्वाब देखा करती थी. 4. वह आज जितनी उम्दा अदाकारा है. बचपन में उतनी ही पढ़ाकू थीं.
5. लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कथक सीखना शुरू कर दिया.
6. हालांकि माधुरी ने माइक्रोबायोलॉजी में डिग्री ली हुई है. साथ ही उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों से जुडेंगी.
7. वह एक बेहद ही बेहतरीन डांसर है. जिसके बाद से उनका रूझान एक्टिंग की ओर हुआ और
वह एक्ट्रेस बन गई.
कॉस्ट्यूम डिजाइन में इनका कोई तोड़ नहीं, दिलाया देश को पहला OSCAR
जब गुरू पंडित बिरजू ने सिखाया डांस
माधुरी दीक्षित कथक नृतय में पूर्ण पारंगत हैं. शायद यही वजह थी कि गुरू पंडित बिरजू महाराज उन्हें फिल्म देवदास के एक गाने के लिए नृत्य सिखाने के लिए तैयार हो गए. महाराज ने माधुरी को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन नर्तकी बताया था.
मिलें हॉलीवुड के गॉडफादर से...
जब मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा
एक पढ़ाकू लड़की से डांसर और फिर एक्ट्रेस. इतना आसान नहीं था माधुरी का सफर. उनका फिल्मी करियर शुरुआत में बेहद असफल रहा था, इस दौरान उन पर आलोचकों ने तंज कसते हुए कहा कि वह फिल्म जगत में केवल अपने डांस की वजह से हैं. उन्हें एक्टिंग का 'ए' भी नहीं आता.
लेकिन इसके बाद उन्होंने आलोचकों के मुंह पर अपनी बैक-टू-बैक हिट फिल्मों का तमाचा मारकर खुद के अभिनय की काबलियत को भी साबित कर दिखाया. मीडिया रिपोर्ड के मुताबिक फिल्म 'हम के हैं कौन' के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा फीस ली थी. तकरीबन 3 करोड़.
डॉक्टर नहीं बन पाई तो की डॉक्टर से शादी
माधुरी बचपन से डॉक्टर बनना चाहती थी और शायद इसी वजह से माधुरी ने डॉ. श्रीराम माधव नेने को अपना जीवन साथी चुना. वह पेशे से चिकित्सक हैं. दोनों ने एक दूसरे से 1999 में शादी की. माधुरी के दो बच्चे रियान और एरिन नेने हैं.
वंदना भारती