सोशल मीडिया में कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रहती हैं, जिसमें बच्चों के दिए हुए फनी जवाब के लिखे होते हैं. लेकिन अब एक बच्चे ने ऐसा जवाब दिया कि देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को भी इस जवाब पर ट्वीट करना पड़ गया है. जी हां किरन रिजिजू ने बच्चे के दिए हुए आंसर की फोटो ट्विटर पर अपलोड की है.
हर रोज करें ये 5 काम, जल्द ही आप भी करने लगेंगे अंग्रेजी में बात
इस फोटो के अनुसार बच्चे ने जवाब दिया कि ''साधारण शब्दों में, हम कह सकते हैं कि जावा दो शब्दों का मेल है. हिंदी में जा का मतलब जाना(GO) होता है और तमिल में वा का मतलब आना (COME) होता है. इसलिए मैं बताया हूं कि जावा का मतलब गो एंड कम होता है''.
साथ ही इस बच्चे ने माइक्रोसॉफ्ट एक्सल का मतलब बताया है कि 'माइक्रोसॉफ्ट एक नए तरीके का सर्फ एक्सल है, जो कि कम्प्यूटर धोने के काम करता है.' रिजिजू की ओर से फनी जवाब देने वाली फोटो पर लोग कमेंट कर रहे हैं और इसे लगातार रि-ट्वीट भी कर रहे हैं.
1 जनवरी से नर्सरी एडमिशन शुरू, पैरेंट्स इन बातों का रखें खास ध्यान
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिसमें बच्चों के फनी जवाब लिखे होते हैं.
मोहित पारीक