IIT बॉम्‍बे की नई पहल, नेत्रहीनों के लिए खोला सेंटर

आईआईटी बॉम्‍बे में नेत्रहीन छात्रों के लिए सभी सुविधाओं से लैस सेंटर तैयार किया गया है.

Advertisement
IIT बॉम्‍बे IIT बॉम्‍बे

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 06 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT बॉम्‍बे ने नेत्रहीन छात्रों के कए नई सेंट्रल लाइब्रेरी में एक नई सुविधा शुरू की है. जिसके तहत ऐसे छात्रों की आवश्‍यकता की हर चीज वहां उपलब्‍ध है.

 IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

इन सुविधाओं में रीडिंग साफ्टवेयर, प्‍लेक्‍सटॉक पॉकेट डेसी प्‍लेयर और रिकॉर्डर, पर्किंस स्‍मार्ट ब्रेलर, ब्रेले पिंटर, कुजवेल या ओपन बुक स्‍कैन और रीड सॉफ्टेवेयर आदि रखे जाने का प्रावधान है.

Advertisement

ना नहाते हैं, ना लाइब्रेरी जाते हैं IIT बॉम्‍बे के छात्र

IIT-B के निदेशक देवांग खाखर ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर नेत्रहीन छात्र के लिए हर चीज की अलग सुविधा हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement