JEE Advanced 2019: कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

JEE Advanced Admit card 2019: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के एडमिट कार्ड 20 मई को जारी किए जाएंगे. ये एडमिट कार्ड सुबह 10 बजे से वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तारीख 27 मई है. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

JEE Advanced Admit card 2019: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) एडवांस्ड के एडमिट कार्ड 20 मई को जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड जारी होने से एक सप्ताह तक यानी 27 मई तक इसे जेईई एडवांस्ड के आध‍िकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आध‍िकारिक शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस्ड के एडमिट कार्ड सुबह 10 बजे से उपलब्ध होंगे.

Advertisement

बता दें कि इस बार आईआईटी रुड़की की ओर से जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के लिए 1.73 लाख से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है.  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के दौरान अगर किसी तरह की समस्या होती है तो कैंडिडेट अपने जोनल कॉर्डिनेटिंग आईआईटी जेईई (एडवांस्ड) के चेयरमैन से संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा हॉल में जाने से पहले स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ ई-एडमिट कार्ड की कॉपी भी जरूर लेकर जाएं.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1 - विभाग की आध‍िकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2 - होमपेज पर जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 2019 के लिंक पर क्ल‍िक करें.

स्टेप 3 - अपना रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन करें.

स्टेप 4 - आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा.

जेईई मेन का ऐसा था परफॉरमेंस

Advertisement

इस साल जेईई मेन परीक्षा में 11.47 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी. इनमें से 2.45 लाख छात्र-छात्राओं ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई किया. लेकिन केवल 1.73 लाख छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. वहीं पिछले साल 2.31 लाख छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन क्वालिफाई किया, जिनमें से 1.65 लाख कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया.

बता दें कि जेईई-मेन परीक्षा के माध्यम से देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में जबकि जेईई एडवांस्ड के जरिए आईआईटीज में दाख‍िला लिया जा सकता है. जेईई एडवांस्ड में क्वालिफाई होने के लिए जेईई मेन पास करना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement