हिमाचल बोर्ड: नहीं हुए तीन पेपर, फिर भी जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट

हिमाचल बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तैयारी कर रहा है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

देश में कोरोना वायरस का कहर मंडरा रहा है. कई राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षा के परिणामों को स्थगित कर दिया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board) राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की तैयारी कर रहा है. हालांकि कक्षा 12वीं के तीन पेपर की परीक्षाएं अभी तक आयोजित नहीं की गई हैं.

Advertisement

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने शुक्रवार को कहा, देश में लॉकडाउन से पहले ही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं पूरी हो चुकी थीं और कक्षा 12वीं के लिए केवल तीन विषय के पेपर होने बाकी रह गए थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने कहा, "हमने 12वीं कक्षा के तीन बचे हुए पेपर के बारे में फैसला नहीं किया है, लेकिन इस बीच दोनों कक्षाओं के परिणाम तैयार करने का फैसला किया है". उन्होंने कहा कि सरकार प्रिंसिपल से सहमत है कि पेपर का मूल्यांकन शिक्षक अपने घरों से ही करें.

डॉ सुरेश कुमार ने आगे कहा, "हम पहले से ही काम पर हैं और परिणाम की तैयारी की जा रही है. परिणाम अगले 50 दिनों में तैयार किए जाएंगे".

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

बता दें, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के चलते पहली से 9वीं तक और कक्षा 11वीं के छात्रों को अगली कक्षा में पास करने का फैसला किया है.

Live Updates: कोरोना से केरल में तीसरी मौत, 71 साल के व्यक्ति की गई जान

आपको बता दें, हिमाचल बोर्ड से पहले हरियाणा सरकार ने भी शिक्षकों को घर से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने की अनुमति देने की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement