CBSE 12th Result: नोएडा की स्मृत‍ि बनीं टॉपर, मिले 99.40% नंबर, मनोविज्ञान में बनाना चाहती हैं करियर

CBSE 12th Result: स्मृति कौर ने जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है. वहीं,  छात्रा के अभिवावक का कहना हैं कि मुझे अपनी बच्ची से जितनी उम्मीद थी उससे अधिक मेरी बेटी ने करके दिखाया हैं.

Advertisement
Smriti Kaur 12th student Smriti Kaur 12th student

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा ,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

CBSE बोर्ड परीक्षा की 12वीं कक्षा के आज परिणाम घोषित हो गए हैं. इसमें नोएडा निवासी समरविला पब्लिक स्कूल की स्मृति कौर ने 99.40% नंबर हासिल करके नोएडा का ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया है. वही नोएडा के कैम्ब्रिज स्कूल में पढ़ने वाले अर्जुन सम्मी ने भी 99.20% अंक प्राप्त किया है, सीबीएसई ने इस बार ऑफिशियली टॉपर घोषित नही किए हैं लेकिन नम्बरों के आधार पर इन दोनों बच्चो को टॉपर माना जा रहा है. 

Advertisement

स्मृति कौर से हुई बात चीत में उन्होंने बताया कि मुझे जितनी उम्मीद थी उतने अंक हमें प्राप्त हुए हैं और में बहुत खुश हूं.  इस सफलता का श्रेय सबसे पहले में अपने अभिवावक और अध्यापकों को देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे हर तरह से सपोर्ट किया. स्कूल के टीचर्स ने मुझे बराबर सहयोग किया. सभी टीचरों ने अच्छे से पढ़ाया है. परीक्षा के फॉर्मेट टीचर्स ने हमें अच्छे से समझाया कि जब भी कुछ जानने की इच्छा हुई तो मुझे स्कूल की टीचर द्वारा बताया गया. किसी तरह के डाउट्स क्ल‍ियर करने के लिए जब भी मैंने अपनी स्कूल टीचर से भी बात की तो उन्होंने बराबर सपोर्ट किया. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने कभी घंटे गिनकर पढ़ाई नही की और आगे मैं साइकॉलोजी ऑनर्स करूंगी. 

स्मृति कौर ने जिले में पहला स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ साथ जिले का नाम रोशन किया है. वहीं,  छात्रा के अभिवावक का कहना हैं कि मुझे अपनी बच्ची से जितनी उम्मीद थी उससे अधिक मेरी बेटी ने करके दिखाया हैं. हमें अपनी बच्ची पर गर्व है कि जिस तरह उसका नाम है, उस तरह उसके नाम की स्मृति को रख हमारा व हमारे परिवार का नाम रोशन किया है, जिसके लिए में अपनी बच्ची को बहुत बहुत बधाई देती हूं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement