Allahabad University में एडमिशन शुरू, जानें- कैसे होंगी एंट्रेंस परीक्षाएं

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जानें- कैसे करना है आवेदन, कैसी होगी एंट्रेंस परीक्षा. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
Allahabad University Allahabad University

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

Allahabad University admission 2020: लॉकडाउन के दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 25 मार्च से शुरू होने वाली पंजीकरण प्रक्रिया UGAT, PGAT और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज के लिए 10 मई से फिर से शुरू हो गई है.

इसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों कोर्स शामिल है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट allduniv.ac.in पर जा सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के समापन की तारीख या प्रवेश परीक्षा की तारीख भी जारी नहीं की गई है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

ग्रेजुएशन (UGAT) और पोस्ट ग्रेजुएशन (PGAT) की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के बीच चयन करने का विकल्प होगा. उम्मीदवार अपने हिसाब से एक मोड का चयन कर सकते हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

कैसे होगी परीक्षाएं

UGAT, PGAT परीक्षाओं में मल्टीपल चॉइस के प्रश्न होंगे. PGAT परीक्षा को दो परीक्षाओं में विभाजित किया जाएगा. जिसमें PGAT II MSc कोर्सेज में प्रवेश के लिए है जबकि बाकी अन्य पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की परीक्षाओं के लिए हैं. PGAT में 300 अंकों के लिए 150 मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQs) होते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या होगी आवेदन फीस

- PGAT-I और UGAT कोर्सेज के लिए पंजीकरण शुल्क 800 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है.

Advertisement

- PGAT-II पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुल्क 1600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement