West Bengal Board 12th Result: चार सालों में बंगाल बोर्ड 12वीं का सबसे बेहतर रिजल्ट, लड़कों ने मारी बाजी

पश्चिम बंगाल बोर्ड ने कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है, इस साल पास प्रतिशत पिछले 4 सालों के मुकाबले सबसे बेहतर रहा है. इस साल 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में पास हुए हैं. आइए जानते हैं पिछले कुछ सालों में बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसा रहा है.

Advertisement
West Bengal 12th Result 2024 West Bengal 12th Result 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

West Bengal Board 12th Result 2023 vs 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम सामने आ चुके हैं. इस साल हायर सेकेंडरी (HS) या कक्षा 12वीं बोर्ड एग्जाम 2024 का पास प्रतिशत  90% रहा है. वहीं, परीक्षा में अभिक दास ने  496 अंक के साथ 99.2% लाकर पूरे राज्य में टॉप किया है. इस साल का परिणाम पिछले सालों से काफी बेहतर रहा है. पिछले साल (2023) में 89.25 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा पास की थी. वहीं, इस साल यह बढ़कर 90 प्रतिशत पहुंच चुकी है. 

Advertisement

Direct Link to Check West Bengal Board 12th Result 2024

साल कुल पास प्रतिशत लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों का पास प्रतिशत
2024 90 88.18% 92.32%
2023 89.25 81.26 91.86
2022 88.44 86.19 90.19
2021 97.69 97.70 97.69
2020 90.13 90 90.44
2019 86.92 85.3 87.44

WB HS 2024 में कुछ 7,55,324 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इसमें 6,79,784 छात्र पास हुए हैं.

  • 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र: 40.92 प्रतिशत छात्र
  • 70 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र: 22.38 प्रतिशत छात्र
  • 80 प्रतिशत और अंक अंक लाने वाले छात्र: 8.47 प्रतिशत छात्र
  • 90 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र: 1.23 प्रतिशत छात्र

West Bengal Board 12th Result LIVE Updates:

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं मे टॉप टेन में 15 जिलों से कुल 58 अभ्यर्थी शामिल हैं. टॉपर्स में 13 स्टूडेंट्स हुगली से हैं. दूसरे नंबर पर बांकुरा है, जिसके 9 स्टूडेंट्स टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं. टॉप 10 में कोलकाता के 5 उम्मीदवार शामिल हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं में विज्ञान समूह का पास प्रतिशत सबसे अधिक 97.19% है और कला समूह की पास प्रतिशत 88.2% है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement