West Bengal 10th Result 2024: Aajtak.in पर जल्द एक्टिव होगा पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट लिंक, कर लें नोट

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी कर दिया जाएगा. परिणामों की घोषणा होते ही रिजल्ट का लिंक, आजतक.इन पर एक्टिव हो जाएगा. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

Advertisement
West Bengal 10th Result 2024 on Aajtak.in West Bengal 10th Result 2024 on Aajtak.in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

West Bengal 10th Result 2024, Direct Link: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के नतीजे आज (2 मई) को घोषित किए जाएंगे. हाई स्कूल के छात्रों का परिणाम जारी होने में एक घंटे से भी कम का समय बचा है. अगर आपने इस साल हाई स्कूल की परीक्षा दी है तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस साल आजतक.इन भी पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट होस्ट कर रहा है. परिणाम की घोषणा होते ही, रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा. 

Advertisement

आजतक.इन पर ऐसे चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट:

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

ये है 10वीं रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

अपने बोर्ड अंकों ने नाखुश होने पर करा सकेंगे री-इवैल्यूशन

डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन फाइनल डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी. अगर छात्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अपने अंको से संतुष्ट नहीं है तो वे री-इवैल्यूशन प्रोसेस के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे.

Advertisement

West Bengal Board 10th Result 2024 LIVE Updates

पिछले साल ऐसा रहा था 10वीं का परिणाम

साल 2023 में कुल 3,06,253 लड़कों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, 3,76,068 लड़कियां परीक्षा में बैठी थीं. पिछले साल कुल 565428 स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा था. पास हुए लड़कों की संख्या 306253, जबकि 376068 लड़कियां पास हुई थीं. ओवरपास प्रतिशत 86.15% रहा था. देवदत्त मांझी ने 99.57 प्रतिशत के साथ WB माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement