Advertisement

WBBSE Madhyamik Result 2024 Highlights: पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट में कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन बने टॉपर, 86.31% स्टूडेंट पास

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 मई 2024, 11:16 AM IST

West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result 2024 Highlights : पश्चिम बंगाल बोर्ड आज (2 मई) सुबह 9 बजे हाई स्कूल का परिणाम जारी कर दिया है, जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 7.65 लाख छात्रों ने परीक्षा पास की है.

West Bengal Board 10th Result 2024 LIVE

West Bengal Board 10th Result Highlights: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. छात्रों का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है. जिन छात्रों ने इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड ने हाई स्कूल की परीक्षाएं दी हैं, वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, उसपर लिखे रोल नंबर की मदद से छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं. 

Aajtak.in पर डायरेक्ट चेक करें अपना परिणाम, एक्टिव हुए लिंक

इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से कक्षा 10वीं में 9 लाख 23 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9 लाख 12 हजार 558 स्टूडेंट्स एग्जाम में उपस्थित हुए हैं. इस साल परीक्षा में 7.65 लाख छात्र पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतिशत 86.31 रहा है.

वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 10वीं के लाखों छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अंक सुधारने के लिए छात्रों को इस एग्जाम के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अप्लाई करना होगा, जिसका शेड्यूल जारी होती ही हम आपको सूचित कर देंगे.

दोबारा करा सकते हैं अपनी कॉपियों की जांच

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजों चेक करने के बाद, जो लोग अपनी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांचना चाहते हैं, वे अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बोर्ड परिणामों की घोषणा कर चुका है अब बोर्ड WBBSE 10वीं पुनर्मूल्यांकन आवेदन जारी करेगा.

 

10:26 AM (एक वर्ष पहले)

एक या दो विषय में फेल होने पर दे सकते हैं कंपार्टमेंट एग्जाम

Posted by :- Pallavi Pathak

वेस्ट बंगाल बोर्ड ने 10वीं के लाखों छात्रों का परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र एक या दो विषय में फेल हो गए हैं, वे कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अंक सुधारने के लिए छात्रों को इस एग्जाम के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अप्लाई करना होगा, जिसका शेड्यूल जारी होती ही हम आपको सूचित कर देंगे.

10:17 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 10th Result 2024: इतने छात्रों को मिला Grade A

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, 1 लाख 18 हजार 411 छात्रों को 60 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं. ग्रेड ए में 9 हजार 961 छात्र, ए+ में 24 हजार 643 स्टूडेंट और बी में 83 हजार 807 स्टूडेंट्स शामिल हैं.

10:13 AM (एक वर्ष पहले)

दोबारा करा सकते हैं अपनी कॉपियों की जांच

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा. डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं बोर्ड के नतीजे चेक करने के बाद, जो लोग अपनी उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा जांचना चाहते हैं, वे अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. बोर्ड परिणामों की घोषणा कर चुका है अब बोर्ड WBBSE 10वीं पुनर्मूल्यांकन आवेदन भी जल्द जारी कर दिया जाएगा.

10:06 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Board 10th Toppers 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

माध्यमिक विद्यालय परिषद के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने कहा कि इस बार माध्यमिक विद्यालय में टॉप टेन में 57 नाम हैं. दक्षिण 24 परगना से 8 स्टूडेंट, दक्षिण दिनाजपुर से 7 स्टूडेंट, पूर्वी बर्दवान से 7, पूर्वी मेदिनीपुर से भी 7 स्टूडेंट, बांकुरा से 4, बीरभूम से 3, उत्तर 24 परगना से 2, हावड़ा से 1, मालदा से 4, पश्चिम मेदिनीपुर से 4, 2 कूचबिहार. हुगली से 2, नादिया से 2, हावड़ा से 1, झारग्राम से 1, कोलकाता से 1, पुरुलिया से 1, उत्तरी दिनाजपुर से 1 स्टूडेंट का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है.
 

Advertisement
9:59 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 10th Result: 2 छात्रों का परिणाम रोका

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल 46 लोगों की परीक्षा रद्द कर दी गई है है. काउंसिल के अध्यक्ष ने कहा, 2 उम्मीदवारों के परिणाम भी घोषित नहीं किए गए हैं.

9:49 AM (एक वर्ष पहले)

Aajtak.in पर एक्टिव हुआ 10वीं का रिजल्ट लिंक, ऐसे करें चेक

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

9:48 AM (एक वर्ष पहले)

इस लिंक पर डायरेक्ट चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

ये है 10वीं रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

9:43 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 10th Result 2024: टॉपर्स को मिले इतने मार्क्स

Posted by :- Pallavi Pathak

माध्यमिक 2024 में कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन प्रथम, रामभोला स्कूल को 693 अंक मिले हैं. दूसरी रैंक हासिल करने वाली सम्यप्रिया गुरु पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल से उनके अंक 692 हैं.
 

9:39 AM (एक वर्ष पहले)

इस साल बेहतर हुआ पास प्रतिशत

Posted by :- Pallavi Pathak

इस वर्ष उतीर्ण हुए स्टूडेंट्स की संख्या 7 लाख 65 हजार 252 है. इस साल सेकेंडरी में पास रेट 86.90 फीसदी है. पिछले वर्ष की तुलना में पास प्रतिशत बेहतर रहा है. पासिंग रेट में पश्चिम बंगाल का कालिम्पोंग सबसे आगे है. दूसरा पूर्वी मेदिनीपुर, तीसरा कलकत्ता. 
 

Advertisement
9:33 AM (एक वर्ष पहले)

WB 10th toppers: ये हैं मैट्रिक के टॉपर्स

Posted by :- Pallavi Pathak

कामारपुकुर में रामकृष्ण मिशन के छात्र तपोज्योति मंडल चौथे स्थान पर रहे हैं. पूर्वी बर्दवान के छात्र अर्घदीप बसाक ने 689 अंक हासिल किए हैं और वे पांचवें स्थान पर हैं. 4 स्टूडेंट्स ने छटा स्थान प्राप्त किया है. दक्षिण दिनाजपुर से कृष्णु साहा, मालदा से मोहम्मद शाहबुद्दीन अमीन, पश्चिम मेदिनीपुर से कौस्तुभ साधु, दक्षिण 24 परगना से ओलिव गायेन और नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन ने 6th रैंक हासिल की है. कूच बिहार के आसिफ कमाल (98.14 प्रतिशत) के साथ सातवें स्थान पर हैं. 

9:29 AM (एक वर्ष पहले)

चंद्रचूड़ सेन बने टॉपर

Posted by :- Pallavi Pathak

कक्षा 10वीं में कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने पहला स्थान प्राप्त किया है. चंद्रचूड़ 99 फीसदी अंक के साथ टॉपर बने हैं. उनके कुल अंक 693 हैं. सम्यप्रिया गुरु ने पुरुलिया जिला स्कूल से दूसरा स्थान प्राप्त किया है. सम्यप्रिया को 98.86 प्रतिशत अंक मिले हैं.

9:25 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 10th Result Third Rank Holder: इन छात्रों को मिला तीसरा स्थान

Posted by :- Pallavi Pathak

दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की सुष्मिता बंशुरी, दक्षिण 24 परगना के नौरीत रंजन पलाओ को इस साल 10वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान मिला है.

9:21 AM (एक वर्ष पहले)

इन जिलों का सबसे अच्छा रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

दक्षिण 24 परगना दक्षिण दिनाजपुर पूर्वी बर्दवान पूर्वी मेदिनीपुर बांकुरा मालदा पश्चिम मेदिनीपुर बीरभूम कूचबिहार हुगली नादिया हावड़ा पुरुलिया कलकत्ता

9:18 AM (एक वर्ष पहले)

57 छात्र टॉपर्स में शामिल

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं में कुल 57 छात्रों का नाम टॉपर्स की लिस्ट में शामिल है.

Advertisement
9:16 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 10th result 2024: इतने फीसदी छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा का परिणाम इस साल 86.31 फीसदी रहा है. 

9:13 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 10th Result: आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें 10वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.

  • रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाएं.
  • होम पेज पर 'WB Board Class 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
  • रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
9:10 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Board 10th Result 2024 Declared: हाई सकूल का परिणाम जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने कक्षा 10वीं के छात्रों का परिणाम जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

WB
9:05 AM (एक वर्ष पहले)

WB 10th Result: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Pallavi Pathak

कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कुछ ही देर में नतीजे सामने आ जाएंगे.

9:04 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Board 10th Result 2024: सात लाख से ज्यादा छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से कक्षा 10वीं में 9 लाख 23 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9 लाख 12 हजार 558 स्टूडेंट्स एग्जाम में उपस्थित हुए हैं. इस साल परीक्षा में 7 लाख 65 हजार 252 माध्यमिक उत्तीर्ण हुए हैं.

Advertisement
8:51 AM (एक वर्ष पहले)

WB 10th result: रिजल्ट जारी होने में कुछ मिनट बाकी

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट जारी होने में बस 10 मिनट बचे हैं. छात्र Aajtak.in या आधिकारिक वेबसाइट खोलकर रख लें. रिजल्ट जारी होते ही रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

ये है 10वीं रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

8:39 AM (एक वर्ष पहले)

इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें सकेंगे अपना परिणाम:

Posted by :- Pallavi Pathak

 

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

8:30 AM (एक वर्ष पहले)

WB 2023 Results: साल 2023 में इन छात्रों ने मारी थी बाजी

Posted by :- Pallavi Pathak

साल 2023 में पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तर बर्धमान से देवदत्त माझी ने 697 अंक (99.57%) लाकर पूरे राज्य में टॉप किया था. वहीं, सुभम पाल, उत्तर बर्धमान, रिफत हसन सरकार, रामकृष्ण मिशन विवेकानन्द विद्या मंदिर, मालदा दूसरे स्थान पर थे.

8:20 AM (एक वर्ष पहले)

WB Madhyamik Result 2024: रिजल्ट चेक करने के लिए इन क्रेडेंशियल्स की होगी जरूरत

Posted by :- Pallavi Pathak

 

  • रोल नंबर
  • जन्म की तारीख
8:00 AM (एक वर्ष पहले)

ऑनलाइन जारी होने वाली मार्कशीट होगी प्रोविजनल

Posted by :- Pallavi Pathak

डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन फाइनल डब्ल्यूबीबीएसई 10वीं मार्कशीट की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.

Advertisement
7:48 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal High School Result 2024: Aajtak.in पर चेक कर सकेंगे 10वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE), अपनी आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. इसके अलावा छात्र, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपने रोल नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

7:36 AM (एक वर्ष पहले)

ऐसे कर सकेंगे पुनर्मूल्यांकन के लिए अप्लाई

Posted by :- Pallavi Pathak

10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद पश्चिम बंगाल बोर्ड छात्रों को पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) का मौका देता है. इस सुविधा के जरिये जो छात्र अपने मार्क्स खुश नहीं है, वे री-इवैल्यूशन प्रोसेस के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद इसका शेड्यूल जारी किया जाएगा. हालांकि पुनर्मूल्यांकन के लिए वे छात्र ही आवेदन करने कर सकते हैं जिनके थ्योरी परीक्षा में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होंगे. इस प्रोसेस में छात्रों की आंसरशीट्स की दोबारा जांच की जाएगी और उसी हिसाब से नंबर अपडेट किए जाएंगे.

7:22 AM (एक वर्ष पहले)

WB 10th Result 2024: अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो करवा सकते हैं री-इवैल्यूएशन

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड, उन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के माध्यम से अपने मार्क्स बढ़वाने का मौका देता है जो बोर्ड रिजल्ट में प्राप्त मार्क्स से खुश नहीं हैं. ऐसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाकर ऑनलाइन री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करना होता है.

7:12 AM (एक वर्ष पहले)

WB Board 10th Result 2024: ऐसे चेक करें सकेंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

 

  • रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org पर जाएं.
  • होम पेज पर 'WB Board Class 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
  • रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
6:52 AM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 10th Result: पिछले साल इतने स्टूडेंट्स ने दी थी10वीं की परीक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

साल 2023 में कुल 3,06,253 लड़कों ने पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, 3,76,068 लड़कियां परीक्षा में बैठी थीं.

Advertisement
6:42 AM (एक वर्ष पहले)

WBBSE 10th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

रिजल्ट जारी होने के बाद,  छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org और aajtak.in पर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

6:35 AM (एक वर्ष पहले)

WB 10th Result Today: कुछ ही घंटों परिणाम होगा जारी

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. कुछ ही घंटों बाद बोर्ड हाई स्कूल का परिणाम जारी करने वाला है.

6:57 PM (एक वर्ष पहले)

West Bengal Madhyamik Result: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Pallavi Pathak
  • wbresults.nic.in
  • wbbse.org
  • aajtak.in
6:46 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak
  • रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर 'WB Board Class 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
  • आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
  • रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
6:22 PM (एक वर्ष पहले)

एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र दे सकेंगे कंपार्टमेंट एग्जाम

Posted by :- Pallavi Pathak

परीक्षा राज्य भर के 2,675 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मैट्रिक कक्षा 10 के नतीजों की घोषणा के बाद, जो छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करने में असफल रहेंगे, वे डब्ल्यूबी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कंपार्टमेंटल परीक्षा के बारे में जानकारी WBBSE परिणाम घोषित होने के बाद सूचित की जाएगी.

Advertisement
6:00 PM (एक वर्ष पहले)

साल 2022 में लड़कियों से बेहतर लड़कों का प्रदर्शन

Posted by :- Pallavi Pathak

माध्यमिक कक्षा 10वीं की परीक्षा 2022 में लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.59 प्रतिशत था, जबकि 85 प्रतिशत महिला छात्रों ने मध्यमा परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की थी. 

5:31 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं की मार्कशीट पर लिखी होंगी ये चीजें

Posted by :- Pallavi Pathak
  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा विवरण
  • विषयवार अंक
  • थ्योरी और प्रैक्टिकल अंक
  • कुल अंक सुरक्षित
  • श्रेणी
  • योग्यता स्थिति
5:13 PM (एक वर्ष पहले)

पिछले साल इतने प्रतिशत छात्र हुए थे 10वीं में पास

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल 10वीं माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2023 में कुल 565428 स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा था. पास हुए लड़कों की संख्या 306253, जबकि 376068 लड़कियां पास हुई थीं. ओवरपास प्रतिशत 86.15% रहा था. देवदत्त मांझी ने 99.57 प्रतिशत के साथ WB माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया था.

5:03 PM (एक वर्ष पहले)

12 फरवरी तक आयोजित हुई थीं पश्चिम बंगाल 10वीं की परीक्षाएं

Posted by :- Pallavi Pathak

डब्ल्यूबी बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक 11:45 से दोपहर 3 बजे तक और  सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित की गई थीं.

4:43 PM (एक वर्ष पहले)

Aajtak.in से एक क्लिक में चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें

Advertisement
4:10 PM (एक वर्ष पहले)

Aajtak.in पर डायरेक्ट चेक कर सकेंगे 10वीं का परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों की सहूलियत के लिए पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट आजतक.इन पर भी होस्ट किया जा रहा है. 10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in के अलावा स्टूडेंट्स आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट कर सकेंगे.

3:59 PM (एक वर्ष पहले)

WBBSE 10th Result:

Posted by :- Pallavi Pathak

स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. छात्रों का रोल नंबर उनके एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है.

3:55 PM (एक वर्ष पहले)

कल सुबह 9 बजे जारी होगा परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

छात्रों का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर जारी किया जाएगा, 2 मई को सुबह 9 बजे के बाद छात्र इसपर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.

3:54 PM (एक वर्ष पहले)

West Bengal 10th Result 2024

Posted by :- Pallavi Pathak

बोर्ड ने इसको लेकर अपनी वेबसाइट पर एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है. जिन छात्रों ने इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दी हैं, उन्हे अपने रिजल्ट का कुछ घंटे इंतजार और करना होगा.

3:52 PM (एक वर्ष पहले)

WBBSE, 10th Result 2024: 2 मई को जारी होगा परिणाम

Posted by :- Pallavi Pathak

पश्चिम बंगाल में 10वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आधिकारिक घोषणा कर यह सूचना दी है कि मैट्रिक के छात्रों का परिणाम 2 मई को जारी कर दिया जाएगा.