UPSC ESE Final Result 2022 Out: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, 213 ने मारी बाजी

upsc.gov.in, UPSC Engineering Services Final Result 2022 Out: यूपीएससी द्वारा जारी फाइनल रिजल्ट में कुल 213 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए सेलेक्ट किया गया है जबकि 14 रिकमंड हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
UPSC ESE Final Result 2022 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम UPSC ESE Final Result 2022 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का अंतिम परिणाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

UPSC Engineering Services Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटरव्य राउंड में उपस्थित हुए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट (UPSC ESE Result) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

यूपीएससी द्वारा जारी फाइनल रिजल्ट में कुल 213 उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के लिए सेलेक्ट किया गया है जबकि 14 रिकमंड हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. सिविल इंजीनियरिंग के लिए 110, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 34, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 21 और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए 48 उम्मीदवारों की विभिन्न विषयों के तहत नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है. उम्मीदवार, यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement

UPSC Engineering Services Final Result 2022: जानें कैसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Final Result - Engineering Services Examination, 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: पीडीएफ डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

बता दें कि यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 246 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए थे. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा 2022 परीक्षा जून में आयोजित की गई थी जबकि पर्सनैलिटी टेस्ट अक्टूबर-दिसंबर 2022 में आयोजित किया गया था.

UPSC ESE Mains Result 2022 Direct Link Here

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement