UPSC CDS I Final Result 2023 Direct Link: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीडीएस I परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
अप्रैल 2023 में यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा के परिणामों और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर कुल 235 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए 156, इंडियन नवल एकेजमी के लिए 57 और एयर फोर्स एकेडमी के लिए कुल 22 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
इससे पहले कुल 6,518 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई हुए थे. रिजल्ट (UPSC CDS I Final Result 2023) चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
UPSC CDS I Final Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I फाइनल रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार परिणाम देख सकते हैं.
स्टेप 4: पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
UPSC CDS I Final Result 2023 Direct Link
संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2023 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) के अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. बता दें कि यूपीएससी सीडीएस I रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दिसंबर 2022 को शुरू हुई थी और 10 जनवरी, 2023 को समाप्त हुई. यह भर्ती अभियान संगठन में 341 पदों को भरेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
aajtak.in