UP Board 10th, 12th Scrutiny Result 2023 Date: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही स्क्रूटनी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करने वाला है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों क्लास का स्क्रूटनी रिजल्ट 2023 एक साथ जारी कर सकता है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट 2023 कब आएगा?
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं स्क्रूटनी परीक्षा 2023 का रिजल्ट 06 जुलाई को जारी किया जाएगा. यूपी के शिक्षा मंत्री दिब्यकांत शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रिजल्ट जारी करने की तारीख की पुष्टि की है. शिक्षा विभाग, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) दिब्यकांत शुक्ला ने अपने ट्वीट में लिखा है, “हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का परिणाम 06/07/2023 को घोषित किया जाएगा.”
दिब्यकांत शुक्ला द्वारा शेयर किए गए नोटिस के अनुसार, कक्षा 10वीं, 12वीं की स्क्रूटनी परीक्षा के परिणाम 24,557 छात्रों के लिए घोषित किए जाएंगे, जिनमें सबसे अधिक संख्या प्रयागराज (8579) के छात्रों की है, इसके बाद वाराणसी (5418), मेरठ (5294), गोरखपुर ( 2779) और बरेली (2487) छात्र हैं.
How to Check UP Board 10th, 12th Scrutiny Result 2023: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद यूपीएमएसपी की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'यूपीएमएसपी कक्षा 10, 12 स्क्रूटनी परिणाम 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सब्मिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
aajtak.in