UP BEd Result: आज आएगा यूपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, 5.9 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

UP BEd Entrance Exam: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए राज्य के 5.91 लाख उम्मीदवार आज अपना स्कोर जान सकेंगे. शुक्रवार शाम से आध‍िकारिक लिंक पर उम्मीदवारों के प्रवेश परीक्षा में उनके प्रयासों के आधार पर रैंक और श्रेणी चेक कर पाएंगे. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ ,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी
  • आध‍िकारिक लिंक पर उम्मीदवारों के प्रवेश परीक्षा में उनके प्रयासों के आधार पर रैंक और श्रेणी चेक कर पाएंगे

UP BEd Joint Entrance Exam (JEE) Result: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 का परिणाम आज, 27 अगस्त 2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए राज्य के 5.91 लाख उम्मीदवार आज अपना स्कोर जान सकेंगे. शुक्रवार शाम से आध‍िकारिक लिंक पर उम्मीदवारों के प्रवेश परीक्षा में उनके प्रयासों के आधार पर रैंक और श्रेणी चेक कर पाएंगे. 

Advertisement

UP JEE BEd Result 2021 LIVE Updates: Check Here

उम्मीदवारों के परिणाम और रैंक लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी किए जाएंगे. बता दें कि विश्वविद्यालय द्वारा भाग लेने वाले संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 6 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी.

सबसे पहले उम्मीदवारों को अपने यूपी बीएड परिणाम, स्कोर कार्ड, राज्य रैंक और श्रेणी रैंक की जांच करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद वो बी.एड सेक्शन में जाकर रिजल्ट पर क्ल‍िक करेंगे. यहां से उम्मीदवार अपने लॉगिन पर क्लिक करें और फिर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें. 

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए जाने वाले यूपी बीएड प्रवेश परिणाम 2021 और उम्मीदवारों को जारी किए जाने वाले स्कोर, राज्य रैंक और श्रेणी रैंक के आधार पर दिखेंगे. राज्य के 2500 से ज्यादा सरकारी और निजी संस्थानों में दो साल के बीएड कोर्स में दो लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले होंगे.

Advertisement

बता दें कि B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्न पत्र थे. प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 नंबरों का था. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. दोनों प्रश्न पत्रों में 50-50 प्रश्नों के दो सेक्‍शन होते हैं. प्रत्येक सेक्‍शन 100 नंबरों का रहता है. इस तरह कुल परीक्षा 400 अंकों की थी, इसमें दोनों पेपरों में सभी के लिए सेक्शन ए अनिवार्य रखा गया था. बता दें कि रिजल्ट आने के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रिजल्ट चेक किया जा सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement