scorecardresearch
 
Advertisement

UP BEd Result 2021 Declared: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्‍ट जारी, ऐसे चेक करें स्‍कोरकार्ड

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 27 अगस्त 2021, 4:00 PM IST

UP JEE BEd Result 2021: परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया है और इसमें शामिल हुए उम्‍मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

UP BEd Result 2021: UP BEd Result 2021:

UP JEE BEd Result 2021: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा, UP JEE BEd Result 2021 की घोषणा आज 27 अगस्त को की गई है. परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय ने किया है और इसमें शामिल हुए उम्‍मीदवार यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को अपने रोल नंबर की मदद से अपना एग्‍जाम रिजल्‍ट चेक करना होगा.

लखनऊ के आशु राणा ने एग्‍जाम में टॉप किया है. लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा टॉपर बनी हैं जिनकी ओवरऑल रैंक 17वीं है. जो उम्‍मीदवार अभी तक अपना रिजल्‍ट चेक नहीं कर पाए हैं, वे नीचे दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

2:48 PM (4 वर्ष पहले)

UP BEd JEE Result 2021: देखें कौन बना है टॉपर

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया है. इस बार टॉप टेन में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. कुशीनगर के एजाज अहमद दूसरे और गोरखपुर के अजय गौर तीसरे स्थान पर रहे. लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा ने 17वां स्थान प्राप्त किया है. भावना लड़कियों की टॉपर बनी हैं.

2:26 PM (4 वर्ष पहले)

UP JEE BEd 2021 Counselling Date: जल्‍द जारी होंगी काउंसलिंग की डेट्स

Posted by :- Raviraj Verma

एग्‍जाम के रिजल्‍ट आज 27 अगस्‍त को जारी किए गए हैं. अब उम्‍मीदवारों को काउंसलिंग राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा. काउंसलिंग की डेट्स जल्‍द जारी की जाएंंगी.

2:17 PM (4 वर्ष पहले)

UP JEE BEd Result 2021: डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

Posted by :- Raviraj Verma

परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अभी अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

UP JEE BEd Result 2021: यूपी बीएड रिजल्‍ट जारी

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गए हैं. उम्‍मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

Advertisement
2:04 PM (4 वर्ष पहले)

UP JEE BEd Result 2021: किस आधार पर तैयार होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए जाने वाले यूपी बीएड प्रवेश परिणाम 2021 और उम्मीदवारों को जारी किए जाने वाले स्कोर, स्‍टेट रैंक और कैटेगरी रैंक के आधार पर दिखेंगे. रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में जारी होना है.

1:52 PM (4 वर्ष पहले)

UP JEE BEd Result 2021: इतनी सीटों पर मिलेगा दाखिला

Posted by :- Raviraj Verma

जारी रिजल्‍ट के आधार पर, राज्य के 2500 से ज्यादा सरकारी और निजी संस्थानों में दो साल के बीएड कोर्स में दो लाख से ज्यादा सीटों पर दाखिले होंगे.

1:29 PM (4 वर्ष पहले)

UP JEE BEd Result 2021: दोपहर 2 बजे जारी होंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, रिजल्‍ट दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे. उम्‍मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें. 

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

UP JEE BEd Result 2021: वेबसाइट पर है ये नोटिस

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट पर ये नोटिस मौजूद है.

12:23 PM (4 वर्ष पहले)

UP BEd Result 2021: यहां कर पाएंगे चेक

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट दोपहर 2 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगा. उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
11:53 AM (4 वर्ष पहले)

UP BEd Result 2021: इतने कैंडिडेट्स ने किया था रजिस्‍ट्रेशन

Posted by :- Raviraj Verma

इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 5,91,305 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था. परीक्षा अगस्‍त महीने में राज्य के 75 जिलों में आयोजित की गई थी.

11:37 AM (4 वर्ष पहले)

UP BEd Result 2021: ऐसे कर पाएंगे चेक

Posted by :- Raviraj Verma

स्‍टेप 1: लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे UP BEd रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: नये पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे अपने पास सेव कर लें.

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

UP JEE BEd Result 2021 Date and Time: किस समय जारी होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, एग्‍जाम रिजल्‍ट शुक्रवार 27 अगस्‍त को दोपहर 2 बजे लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement