SSC GD Constable Result 2022: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

SSC GD Constable Result 2022: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा जनवरी-फरवरी, 2023 में आयोजित की गई थी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
SSC GD Constable Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका SSC GD Constable Result 2022: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

SSC GD Constable Result 2022: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम जल्द जारी होने वाला है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कभी भी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल 2022 का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो उम्मीदवार जनवरी 2023 में आयोजित हुई इस भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वो रिजल्ट जारी होने के बाद आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement

SSC GD Constable Result 2022: यहां देखें एसएससी रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध एसएससी कांस्टेबल जीडी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

रिजल्ट जारी होने के बाद क्या होगा?
चयन प्रक्रिया के अगले चरणों में, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

Advertisement

कुल 50187 वैकेंसी
यह भर्ती अभियान कुल 50187 रिक्तियों को भरेगा. 2022 के जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती वर्ग के लिए रिक्तियों की संख्या आयोग द्वारा पहले 24369 से अपडेट की गई है. वैकेंसी डिटेल्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

बता दें कि एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 कंप्यूटर आधारित परीक्षा 10 जनवरी से 13 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों के लिए उत्तर कुंजी 18 फरवरी से 25 फरवरी, 2023 तक उपलब्ध थी.

आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के लिए यहां क्लिक करें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement