SSC CHSL Tier 2 Result 2022 @ssc.nic.in: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) अब जल्द ही कंबाइंड हायर सेकेण्डरी लेवल (CHSL) टियर 2 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. जो उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर अपने एग्जाम रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की मदद से लॉगिन कर सकेंगे और अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी.
आयोग परीक्षा के रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी कर सकता है. जो उम्मीदवार टियर 2 में क्वालिफाई होंगे, वे टियर 3 यानी कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. इसमें उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट और डाटा एंट्री टेस्ट पास करना होगा. जो उम्मीदवार परीक्षा में पास होंगे, वे जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती किए जाएंगे.
SSC CHSL Tier 2 Result 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब लॉगिन लिंक पर जाएं और अपने क्रेडेंशियल्स सब्मिट कर लॉगिन करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.
आयोग ने अभी रिजल्ट डेट की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, मगर माना जा रहा है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट रिलीज़ कर दिया जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल हुए हैं किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in