SSC CGL Tier I Result 2022 Out: 3.60 लाख से ज्यादा हुए क्वालिफाई, जानें एसएससी सीजीएल टीयर-2 कब?

ssc.nic.in, SSC CGL Tier I Result 2022 Declared: एसएससी द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसार, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर की कुल 1149 वैकेंसी हैं. टीयर I के आधार पर उम्मीदवारों को टियर 2 के लिए कुल 3,60,432 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
SSC CGL Tier I Result 2022 ऐसे चेक करें एसएससी रिजल्ट SSC CGL Tier I Result 2022 ऐसे चेक करें एसएससी रिजल्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

SSC CGL Tier I Result 2022 Declared, SSC CGL Tier II Exam Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एसएससी सीजीएल टीयर I रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (टियर- I), 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एसएससी की आधिकारिक साइट ssc.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

कुल 3,60,432 उम्मीदवार हुए क्वालिफाई
एसएससी द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसारस, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर की कुल 1149 वैकेंसी हैं. टीयर I के आधार पर उम्मीदवारों को टियर 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. उम्मीदवारों को पेपर 1 और 2 (सांख्यिकी) देना होगा. एएओ और जेएसओ के अलावा अन्य पदों के लिए टियर 2 के लिए कुल 3,60,432 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन उम्मीदवारों को पेपर 1 के लिए उपस्थित होना है.

Advertisement

SSC CGL Tier II Exam Date: 2 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम
एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा 2 मार्च से 7 मार्च तक निर्धारित है. प्रश्न पत्र के साथ अंतिम उत्तर कुंजी (Fianl Answer Keys) 22 फरवरी को आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी. योग्य और गैर-योग्य उम्मीदवारों के मार्क्स 22 फरवरी से 8 मार्च तक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. एसएससी सीजीएल टीयर-1 रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

SSC CGL Tier I Result 2022: ऐसे चेक करें एसएससी रिजल्ट
SSC CGL टियर I रिजल्ट 2022: कैसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहसे आयोग (एसएससी) की आधिकारिक साइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल टीयर I रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 5: पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

बता दें कि एसएससी सीजीएल टीयर I परीक्षा 1 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी. टियर-I परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को टियर-II परीक्षा में शामिल होने के लिए श्रेणीवार शॉर्टलिस्ट किया गया है. भर्ती से जुड़ी ताजा जानकारी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

एसएससी सीजीएल टीयर 1 रिजल्ट नोटिस-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement