SSC CGL 2020 Tier III Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर-III परीक्षा, 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों को टीयर-III रिजल्ट का इंतजार था, वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC CGL 2020 Tier III Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी सीजीएल 2020 टीयर-3 के आधार पर, असिस्टेंट ऑडिटर ऑफिसर (AAO) पद के लिए कुल 1215 उम्मीदवार, जूनियर स्टैटिसटिकल ऑफिसर (JSO) पद के लिए कुल 2275 उम्मीदवार, सीपीटी की आवश्यकता वाले सभी पद के लिए कुल 12232 उम्मीदवार और अन्य पद (DEST समेत) के लिए कुल 19540 उम्मीदवारों को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
एसएससी सीजीएल टीयर-III में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. स्किल टेस्ट का आयोजन अगस्त 2022 में किया जाएगा.
आयोग (एसएससी) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, 'शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 04.08.2022 और 05.08.2022 को आयोजित किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों पर नियत समय पर उपलब्ध होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार, जिन्हें कॉल लेटर या एडमिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों से तुरंत संपर्क करना चाहिए,' ऑफिशियल नोटिस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. एसएससी सीजीएल टीयर-3 रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे दिया गया है.
How to check SSC CGL 2020 Tier III Result: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'SSC CGL 2022 Tier III Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एसएससी सीजीएल रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: उम्मीदवार, आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
SSC CGL 2020 Tier III Result Direct link
aajtak.in