SBI PO Prelims Result 2022 @sbi.co.in: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अब बहुत ही जल्द SBI PO Prelims 2022 परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किए जाने की संभावना है. वे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने एसबीआई पीओ भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा दी है, वह आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेट बैंक पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर, 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा पूरे भारत के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से, भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेश्नरी ऑफिसर के 1673 पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है. प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले ही मेन्स परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. मेन्स परीक्षा जनवरी/फरवरी 2023 में आयोजित की जाएगी.
SBI PO Prelims Result 2022: चेक करने के स्टेप्स
स्टेप 1: उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब करियर टैब पर जाकर, लेटेस्ट अनाउंसमेंट सेक्शन ओपन करना होगा.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: डिटेल्स जमा करने के बाद, रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
स्टेप 5: उम्मीदवार अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकेंगे.
SBI PO 2022: कैसे की जाती है कट-ऑफ की गणना?
कट ऑफ की गणना कुछ कारकों को ध्यान में रखते हुए की जाती है जैसे उम्मीदवारों की संख्या, रिक्तियों की संख्या, परीक्षा का स्तर और पिछले वर्ष के कट-ऑफ स्कोर. रिजल्ट जारी होते ही कट ऑफ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. कट ऑफ क्लियर करने वाले ही मेन्स परीक्षा में भाग लेने के पात्र होंगे. मेरिट लिस्ट जारी होने की डेट अभी जारी नहीं की गई है. उम्मीदवार कोई भी अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
aajtak.in