राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2022 जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. राजस्थान पुलिस निदेशालय जल्द ही राजस्थान पुलिस कॉन्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. जो उम्मीदवार मई और जुलाई 2022 में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट कब आएगा?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान पुलिस निदेशालय आज, 24 अगस्त 2022 को शाम तक राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि राज्य पुलिस विभाग की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 4388 रिक्त पदों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार लिखित भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे. लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) या फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
How to Check Rajasthan Police Constable Result 2022: देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'राजस्थान पुलिस कॉन्टेबल रिजल्ट' डाउनलोड लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: आगे के लिए रिजल्ट का एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.
बता दें कि राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 05 जुलाई को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 07 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों के आधार पर राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट और फाइनल आंसर-की जारी करेगा.
aajtak.in