NEET Result 2021: कब और कहां जारी होगा नीट यूजी रिजल्‍ट, यहां देखें जानकारी

NEET Result 2021: राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- नीट यूजी (NEET UG Result 2021) का रिजल्‍ट (NEET result date 2021 latest news) अब जल्‍द आ सकता है, इसके लिए आधिकरिक वेबसाइट neet.nta.nic.in को देखते रहें. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी. आदेश में कहा गया कि दो छात्रों के लिए रिजल्‍ट को नहीं रोका जा सकता है.

Advertisement
 NEET result Date 2021 Date NEET result Date 2021 Date

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • नीट यूजी रिजल्‍ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
  • 16 लाख छात्र कर रहे थे रिजल्‍ट का इंतजार

NEET Result Date 2021: राष्‍ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-यूजी  (NEET UG exam 2021) का रिजल्‍ट (NEET UG result date 2021 latest news ) जल्‍दी आ सकता है, दरअसल, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आदेश दिया है कि रिजल्‍ट जल्‍द घोषित जाए, ये आदेश आज ही आया है. ऐसे में जिन 16 लाख कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी, उनके लिए ये गुड न्‍यूज है. 

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG 2021 का रिजल्‍ट जल्‍द घोषित कर सकता है. रिजल्‍ट को आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक किया जा सकता है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आज बॉम्‍बे हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें दो छात्रों की परीक्षा फिर से करने का आदेश दिया था.

NEET Result 2021 LIVE Updates: Check Here

NEET UG Result 2021 ऐसे कर पाएंगे चेक 

  • स्टेप 1: सबसे पहले वेबसाइट neet.nta.nic.in पर क्लिक करें.
  • स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर  क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें .
  • स्टेप 4:   क्लिक करने के बाद आपको एग्‍जाम रिजल्ट दिखेगा, इस डाउनलोड करें. 
  • स्टेप 5: एग्‍जाम रिजल्ट का प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें 

NEET UG Result 2021: कब और कहां जारी होंगे रिजल्‍ट

Advertisement

नीट यूजी रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है. ntaresults.nic.in
nta.ac.in
neet.nta.nic.in

अभी रिजल्‍ट के टाइम की घोषणा नहीं की गई है मगर संभव है कि शुक्रवार 29 अक्‍टूबर को रिजल्‍ट जारी कर दिए जाएं.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा दो छात्रों के कारण रिजल्‍ट को रोका नहीं जा सकता है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि 16 लाख छात्र रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में सभी के हितों को देखना होगा. दरअसल, बॉम्‍बे हाईकोर्ट के आदेश के कारण ही परीक्षा का रिजल्‍ट रुक गया था. 


ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement