JKBOSE 12th Result 2023 Declared: जम्मू-कश्मीर 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, 65% हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

jkbose.nic.in, JKBOSE 12th Result 2023 Declared: JKBOSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में उच्च पास प्रतिशत हासिल करके फिर से बेहतर प्रदर्शन रहा है. लड़कियों ने लड़कों के 61 फीसदी के मुकाबले 68 फीसदी पास प्रतिशत के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं में लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है.

Advertisement
JKBOSE 12th Result 2023 Declared: जारी हुआ जम्मु और कश्मीर 12वीं बोर्ड रिजल्ट JKBOSE 12th Result 2023 Declared: जारी हुआ जम्मु और कश्मीर 12वीं बोर्ड रिजल्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

JKBOSE 12th Result 2023 Declared: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इसी के साथ यूनिफॉर्म एकेडमिक कैलेंडर 2023 के तहत केंद्र शासित प्रदेश और लद्दाख के पहले शैक्षणिक सत्र के सफल समापन हुआ. एक आधिकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 1,27,636 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jkbose.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 65 प्रतिशत छात्रों ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की है.

Advertisement

लड़कियों ने मारी बाजी
JKBOSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में उच्च पास प्रतिशत हासिल करके फिर से बेहतर प्रदर्शन रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि इस साल लड़कियों ने लड़कों के 61 फीसदी के मुकाबले 68 फीसदी पास प्रतिशत के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षाओं में फिर से लड़कों से अच्छा प्रदर्शन किया है. परीक्षा दो केंद्र शासित प्रदेशों में पहचाने गए सॉफ्ट और हार्ड जोन क्षेत्रों में स्थापित 1,255 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. JKBOSE के चेयरपर्सन परीक्षित सिंह मन्हास ने कहा, 'यह जानकर खुशी हुई कि लड़कियां फिर से लड़कों से आगे निकल गई हैं.'  

उपराज्यपाल ने छात्रों को बधाई दी
वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पास हुए छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "JKBOSE कक्षा 12वीं वार्षिक नियमित परीक्षा -2023 पास करने वाले छात्रों को बहुत-बहुत बधाई. आप सभी को आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं. माता-पिता, शिक्षकों और @Office_JKBoSE को बधाई. ऐतिहासिक यूनिफॉर्म शैक्षणिक कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाएं आयोजित कीं." उन्होंने कहा, "यह जानकर खुशी हुई कि लड़कियां 61% लड़कों के मुकाबले 68% पास प्रतिशत के साथ लड़कों से आगे निकल रही हैं, लड़कियों ने प्रतिभा दिखाई है. एकेडमिक कैलेंडर में सुधार के बाद, जेकेबीओएसई ने पहली बार डिजीलॉकर सेवा पर परिणाम उपलब्ध कराया है."

Advertisement

Digilocker पर चेक कर सकते हैं 12वीं का रिजल्ट
पहली बार डिजिलॉकर पर नतीजे उपलब्ध कराए गए. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को डिजिलॉकर मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और उस पर अपना पंजीकरण कराना होगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement