JAC 10th Result Out: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, जमशेदपुर में पास परसेंटेज सबसे ज्यादा

झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. ओवलऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. पास परसेंटेज में जमेशदपुर जिला टॉप पर है. आइए जानते हैं झारखंड के कौन-से जिले पास प्रतिशत में सबसे आगे रहे हैं.

Advertisement
JAC 10th Board Result 2024 Toppers JAC 10th Board Result 2024 Toppers

आकाश कुमार

  • रांची,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

JAC 10th Result 2024 District Pass Percentage: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज 19 अप्रैल को 10वीं कक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. इस साल का परिणाम 90.39 फीसदी रहा है. नतीजों के अनुसार, सबसे ज्यादा पास प्रतिशत के साथ झारखंड का जमशेदपुर जिला नंबर वन पर है. इसके बाद हजारीबाग जिले का पास प्रतिशत 93.835 सबसे ज्यादा है. पास परसेंटेज में झारखंड का गिरिडीह जिला 93.448 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर है. इन तीनों जिलों के बाद सबसे ज्यादा पास प्रतिशत 93.230 लातेहार जिले के छात्रों का रहा है.

Advertisement

90.39 प्रतिशत छात्र हुए पास

इस साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. दो लाख पांच हजार 110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं, एक लाख 53 हजार 723 छात्र सेकंड डिवीजन से पास हुए हैं और 19 हजार 555 छात्रों की थर्ड डिवीजन आई है. फर्स्ट डिवीजन का पास प्रतिशत 54.20, सेकंड का 40.65 और थर्ड का 5.17 प्रतिशत रहा है.

PDF देखें

चार लाख से ज्यादा छात्रों ने दी है परीक्षा

करीब 4 लाख से अधिक छात्र जेएसी माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (JAC 10th Exam 2024) के लिए उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस सभी छात्रों का रिजल्ट जारी हो चुका है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in की वेबसाइट से भी डायरेक्ट अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना परिणाम:

स्‍टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in या jacresults.com पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक को क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 3: अब अपनी क्‍लास के रिजल्‍ट पर क्लिक करना होगा.
स्‍टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 5: मार्कशीट स्‍क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.

aajtak.in से ऐसे चेक करें अपना परिणाम:

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज के मैन्यू बटन पर क्लिक करें और एजुकेशन का ड्रॉपडाउन खोलें.
स्टेप 3: यहां बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करके झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: यहां रोल नंबर दर्ज करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें

इस साल, जेएसी परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक पेन और पेपर मोड में हुई थी. करीब 4 लाख से अधिक छात्र जेएसी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के 1,238 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल, 10वीं बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 95.38 रहा था, जिसमें दो-तिहाई से अधिक छात्र यानी 66.23 प्रतिशत ने फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे.

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement