JEE Mains Result Date 2023: एग्जाम खत्म! जानिए जेईई मेन्स रिजल्ट और आंसर-की कब? ये है अपडेट

jeemain.nta.nic.in, JEE Mains Answer Key and Result 2023 Date: जेईई मेन एग्जाम 01 फरवरी 2023 को खत्म हो चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अब, जेईई मेन्स की आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट, आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा. जानिए कब जारी हो सकता है रिजल्ट?

Advertisement
JEE Mains Answer Key and Result 2023: जानिए कब जारी हो सकती है आंसर-की JEE Mains Answer Key and Result 2023: जानिए कब जारी हो सकती है आंसर-की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

JEE Mains Answer Key and Result 2023 Date: जेईई मेन 2023 सेशन-1 की परीक्षाएं आज, 01 फरवरी 2023 को खत्म हो गई हैं. जो उम्मीदवार, जनवरी सेशन के ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2023 में उपस्थित हुए थे, अब उन्हें जेईई मेन्स उत्तर कुंजी और JEE Mains Result 2023 का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

Advertisement

जेईई मेन्स रिजल्ट और आंसर-की कब?
जेईई मेन्स एग्जाम 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 01 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया है. एनटीए, जेईई मेन रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आंसर-की जारी करेगा. प्रोविजनल आंसर-की फरवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों को दो से तीन दिन आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया जाएगा. एक्सपर्ट्स प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करेंगे जिसके बाद जेईई मेन फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा. जेईई मेन्स रिजल्ट फरवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

JEE Mains Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: जेईई मेन रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर, 'JEE Mains Januray Sesseion 1 Result 2023' लिंक एक्टिव हो जाएगा.
स्टेप 3: यहां उम्मीदवार लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
स्टेप 4: उम्मीदवार, रिजल्ट चेक करने साथ उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख सकेंगे.

Advertisement

जेईई मेन 2023 परिणाम: मार्क्स नॉर्मलाइजेशन
जेईई मेन 2023 दो शिफ्ट में आयोजित किय गया है. एनटीए अलग-अलग दिन और अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित हुई परीक्षा का डिफिकल्टी लेवल चेक करते हुए स्कोर्स नॉर्मलाइज करेगा, ताकि सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट स्कोर उचित रहे. एनटीए प्रत्येक विषय के लिए कुल पर्सेंटाइल स्कोर कैलकुलेट करने के लिए एक फॉर्मूले का इस्तेमाल करता है. टाई से बचने के लिए जेईई मेन 2022 पर्सेंटाइल स्कोर की गणना 7 दशमलव स्थानों तक की जाती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement