JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस्‍ड रिस्‍पांस शीट्स आज होंगी जारी, यहां कर सकेंगे चेक

JEE Advanced 2023 Response Sheet: परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपनी रिस्पांस शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 11 जून को जारी की जाएगी.

Advertisement
JEE Advanced 2023 JEE Advanced 2023

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

JEE Advanced 2023 Response Sheet: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी आज 09 जून को ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम (JEE Advanced) 2023 के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी करने जा रहा है. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर अपनी रिस्पांस शीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 11 जून को जारी की जाएगी.

Advertisement

JEE Advanced 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिस्पॉन्स शीट
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर 'जेईई एडवांस रिस्पॉन्स शीट' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: जेईई एडवांस्ड 2023 के लिए आपकी रिस्‍पांस शीट स्‍क्रीन पर खुल जाएगी.
स्‍टेप 4: इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.

ये हैं जरूरी डेट्स
रिस्‍पांस शीट जारी होने की डेट - 09 जून, 2023
प्रोविजनल आंसर की जारी होने की डेट - 11 जून, 2023
फाइनल आंसर की और रिजल्‍ट जारी होने की डेट - 18 जून, 2023

बता दें कि JEE Advanced 2023 के लिए कुल 1,89,744 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था. पेपर-1 और पेपर-2 के लिए JEE (एडवांस्ड) 2023 के प्रश्न पत्र 05 जून को जारी किए गए थे. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें.

Advertisement

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement