Haryana HTET Result 2020: रिजल्‍ट जारी, यहां करें डाउनलोड

HBSE HTET Result 2020: 02 और 03 जनवरी को आयोजित राज्य TET में 2,61,299 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. PRT पद के लिए, कुल 4,706 उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में पास हुए है और पास प्रतिशत 7.04 प्रतिशत रहा है. PGT पद के लिए भर्ती परीक्षा में कुल 4,934 अभ्यर्थी पास हुए हैं और पास प्रतिशत 5.15 प्रतिशत है.

Advertisement
HBSE HTET 2020 Result: HBSE HTET 2020 Result:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • परीक्षा 02 और 03 जनवरी को आयोजित की गई थी
  • कट-ऑफ स्‍कोर कैटेगरी वाइस अलग अलग है

HBSE HTET Result 2020: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2020 के लिए रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को एग्‍जाम में क्‍वालिफाई होने के लिए कैटेगरी वाइस कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करना होता है. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

HTET Result 2020: ऐसे करें चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे लेटेस्‍ट न्‍यूज सेक्‍शन पर जाएं.
स्‍टेप 3: अब HTET 2020 रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 6: अपने रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.

02 और 03 जनवरी को आयोजित राज्य TET में 2,61,299 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. PRT पद के लिए, कुल 4,706 उम्मीदवार भर्ती परीक्षा में पास हुए है और पास प्रतिशत 7.04 प्रतिशत रहा है. इसी तरह, पुरुष उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 9.06 प्रतिशत है और महिला उम्‍मीदवारों का पास प्रतिशत 6.14 प्रतिशत है. PGT पद के लिए भर्ती परीक्षा में कुल 4,934 अभ्यर्थी पास हुए हैं और पास प्रतिशत 5.15 प्रतिशत है. पुरुष पास प्रतिशत 6.10 प्रतिशत है, जबकि महिला पास प्रतिशत 4.79 फीसदी रहा है.

Advertisement

रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement