IIT GATE 2022 Result: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बॉम्बे आज 20 मई को कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) 2022 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट की घोषणा करेगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट coap.iitb.ac.in के माध्यम से राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के लिए अपने GATE COAP 2022 रिजल्ट की जांच कर सकेंगे.
रिजल्ट घोषित होने के बाद, GATE COAP के उम्मीदवार सीट एक्सेप्ट और फ्रीज कर सकेंगे. उम्मीदवार सीट होल्ड भी कर सकेंगे या रिजेक्ट भी कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 22 मई से पहले COAP राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के लिए उपलब्ध विकल्पों में से एक का चयन करना होगा.
GATE COAP 2022 Round 1 Seat Allotment Result: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक पोर्टल coap.iitb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: लॉगिन करने के लिए वैध आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 3: अब स्क्रीन पर दिख रहे "सीट अलॉटमेंट" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका GATE COAP 2022 अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: उपलब्ध विकल्पों में से एक का चयन करें- "स्वीकार करें और फ्रीज करें", "रखें और प्रतीक्षा करें", "अस्वीकार करें और प्रतीक्षा करें" और "अस्वीकार करें".
COAP पोर्टल रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए IIT, IISc बैंगलोर में MTech कोर्स में एडमिशन के लिए या सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (PSUs) में नौकरी पाने के लिए एक आम मंच है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि भाग लेने वाले संस्थान अपने चयन मानदंड के आधार पर सीटों को शॉर्टलिस्ट और आवंटित करेंगे और सीओएपी पोर्टल में एडमिशन की स्थिति जारी करेंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
aajtak.in