CBSE 10th Result 2022 Date: इंतजार खत्म! सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट कल हो सकते हैं जारी, ऐसे करें चेक

CBSE Result 2022, CBSE 10th Result 2022 Date: इस साल लगभग 21 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई 10वीं टर्म 1 और टर्म 2 की बोर्ड परीक्षाएं दी थीं, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर फाइनल रिजल्ट जारी करेगा.

Advertisement
CBSE Result 2022 Term 2 CBSE Result 2022 Term 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट जल्द
  • 21 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा

CBSE Result, CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 जल्द जारी होने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सोमवार, 04 जुलाई 2022 को 10वीं क्लास के टर्म 2 या फाइनल रिजल्ट जारी कर सकता है. माना जा रहा है कि सीबीएसई के अधिकारी आज किसी भी समय 10वीं के परिणाम 2022 जारी करने की तारीख और समय की घोषणा कर सकते हैं. सीबीएसई रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

इस साल लगभग 35 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं दी थीं, जिन्हें अब अपने रिजल्ट (CBSE Board Result 2022) का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं क्लास के रिजल्ट 04 जुलाई जबिक 12वीं क्लास के रिजल्ट 10 जुलाई 2022 को जारी कर सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CBSE 10th Result 2022 LIVE Updates: Check Here

CBSE 10 Result 2022 Term 2: ऐसे चेक कर सकते हैं सीबीएसई रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in या cbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CBSE Result 2022 10th term 2' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: सीबीएसई 10वीं टर्म 2 रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.

Advertisement

बता दें कि इस साल कोविड-19 महामारी के चलते इस सीजन में सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए नया फॉर्मेट तैयार किया गया था, बोर्ड परीक्षाएं दो भागों टर्म-1 और टर्म 2 में आयोजित की गई थीं. टर्म-1 एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन बेस्ड था जबकि टर्म-2 सब्जेक्टिव टाइप था. सीबीएसई कक्षा 10 टर्म 2 की परीक्षा 29 दिनों के लिए आयोजित की गई थीं, जो 24 मई, 2022 को खत्म हुईं. वहीं, सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 51 दिनों के लिए आयोजित की गई थीं, जो 15 जून, 2022 तक चली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement