Bihar Board 12th Compartmental Exam Registration: बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणामों की घोषणा 16 मार्च को की गई थी. इस साल 12वीं परीक्षा में तकरीबन 13 लाख 46 हजार छात्र-छात्राओं ने एग्जाम दिया था, जिसमें से कुल 80.15 फीसदी छात्र सफल रहे है. जबकि बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं में 2 लाख 69 हजार स्टूडेट्स फेल हुए हैं.
फेल हुए छात्र दे सकते हैं कम्पार्टमेंटल एग्जाम
कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जो कुछ विषय में पासिंग मार्क्स नहीं ला पाए, ऐसे छात्र घबराएं नहीं. उनके पास अभी भी 12वीं पास करने का एक और ऑप्शन है. कम्पार्टमेंट परीक्षा को लेकर बोर्ड ने नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक, छात्र 26 मार्च से कम्पार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2022 के आखिरी हफ्ते में किया जाना है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
बिहार बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने कम्पार्टमेंट परीक्षा के कुछ नियम बनाए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र डायरेक्ट अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते. इसके लिए संस्थान के प्रधान को बिहार परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 मार्च है.
दो विषय में फेल हुए छात्रों को ही मिलेगा मौका
छात्रों को इसके लिए ऑनलाइन शुल्क भी जमा करना होगा. अगर आपको ऑनलाइन शुल्क जमा करने में कोई दिक्कत आए तो आप हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर कॉल कर सकते हैं. याद रहे जो छात्र एक या दो विषय में फेल हुए हैं, बस वही छात्र कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. यदि इससे ज्यादा विषय में आप फेल हुए हैं तो आप यह परीक्षा नहीं दे सकते.
aajtak.in