Bihar Sakshamta Pariksha Result 2024 Updates: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए आयोजित हुए शिक्षक सक्षमता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जो शिक्षक इन परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 परिणाम bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं. पहले चरण की परीक्षा में कुल 11,409 शिक्षक फेल हुए हैं.
बिहार बोर्ड ने 26 फरवरी से 6 मार्च तक कक्षा 1-5, 6-8, 9-10 और 11-12 के शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा या योग्यता परीक्षा आयोजित की थी. उत्तर कुंजी 19 मार्च को जारी की गई थी, और आपत्ति विंडो उसी दिन खोला गया था. शिक्षक क्लास वाइज जानें कितने टीचर पास और कितने हुए फेल.
बिहार सक्षमता परीक्षा कक्षा 1 से 5 लेवल
बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा यानी स्थानीय निकाय शिक्षक के लिए योग्यता परीक्षा (कक्षा 1 से 5वीं क्लास के लिए) 29 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 1,48,845 शिक्षक उपस्थित हुए थे. इनमें से 1,39,010 स्थानीय निकाय शिक्षक पास हुए हैं यानी इस परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.39% रहा है. वहीं 9,835 शिक्षक अनुतीर्ण हुए हैं.
बिहार सक्षमता परीक्षा कक्षा 6 से 8 लेवल
इस परीक्षा में कुल 23 हजार 873 शिक्षक शामिल हुए थे. इन परीक्षार्थियों में से 22 हजार 941 कैंडिडेट पास हुए हैं, जबकि 932 टीचर फेल भी हुए हैं. ओवरऑल पास प्रतिशत 96.10 रहा है.
बिहार सक्षमता परीक्षा कक्षा 9-10 लेवल
कक्षा 9-10 लेवल के लिए बिहार सक्षमता परीक्षा 02 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में 20,842 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 20,354 को योग्य घोषित किया गया है और 488 को असफल रहे. परीक्षा का पास प्रतिशत 98 रहा.
बिहार सक्षमता परीक्षा कक्षा 11-12 लेवल
इस पर कुल 5,467 शिक्षक परीक्षा में शामिल हुए और 5,313 पास और 154 फेल हो गए. ओवरऑल पास प्रतिशत 97.18 फीसदी रहा.
How to check Bihar Sakshamta Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: बिहार सक्षमता परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
Bihar Sakshamta Result 2024 Direct Link
कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स
1. सामान्य 40% अंक
2. पिछड़ा वर्ग (BC) 36.5% अंक
3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34% अंक
4. अनु0 जाती/अनु0 जनजाति 32℅अंक
5. दिव्यांग 32% अंक
6. महिला 32% अंक
फेल हुए शिक्षकों का क्या होगा?
बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पहले चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा में बहुत से शिक्षक फेल भी हुए हैं. अब सवाल उठता है कि इन शिक्षकों का क्या होगा. तो बोर्ड की ओर से पहले ही जानकारी दी गई थी कि शिक्षकों को स्पेशल टीचर का दर्जा पाने के लिए एक- दो नहीं बल्कि पांच मौके दिए जाएंगे. वे पांच सक्षमता परीक्षा में से एक में पास होकर यह दर्जा हासिल कर सकते हैं. पहले चरण की परीक्षा में फेल हुए शिक्षक अगली परीक्षा में बैठ सकते हैं.
aajtak.in