Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 12 वीं परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. इस साल इंटर परीक्षा में 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. गोपालगंज जिले के संगम राज ने 96.4 % अंकों के साथ परीक्षा को टॉप किया है. संगम के पिता कला संकाय में गोपालगंज की सड़कों पर ई रिक्शा चलते हैं.
संगम के टॉप करते ही उनके पिता की खुशी का ठिकाना न रहा. देखते ही देखते खबर पूरे शहर में फैल गई और लोग उनसे मिलने उनके घर आने लगे. संगम की मां एक आगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं. संगम ने बताया कि बुधवार को जब रिजल्ट आया, तब वह कोचिंग क्लास में थे. उनके पिता ने फोन कर सबसे पहले उन्हें इस बात की जानकारी दी.
संगम ने कहा कि पिता को खुश देखकर वे भी बहुत खुश हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह बताने में बहुत गर्व हो रहा है कि उनके पापा ई-रिक्शा चलाते हैं और आज उन्हीं के मेहनत का परिणाम है कि मैं स्टेट टॉपर बना. उन्होंने कहा, "मेरे पिता ई-रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने काफी मेहनत से हमें पढ़ाया-लिखाया है, और इस काबिल बनाया कि मैं उनका कर्ज उतार सकूं."
संगम ने कहा कि अगर हौसला और जूनून हो तो दुनिया कि सारी मुश्किलें दूर हो जाती हैं. बचपन से हमने काफी गरीबी में अपना जीवन बिताया है. काफी दिक्कतों को झेल कर हम यहां तक पहुंचे हैं. लेकिन हिम्मत के कारण ही हम अपने जीवन में सफल हो पाएं हैं. संगम को 482 अंक मिले हैं. उन्हें भूगोल विषय में सौ प्रतिशत अंक मिले हैं. संगम भविष्य में यूपीसीएस परीक्षा पास कर आइएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in