AP Inter Result 2024: results.apcfss.in पर जारी होने वाला है आंध्र प्रदेश इंटर का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

results.apcfss.in, Andhra Pradesh Inter Results 2024: आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जाम (IPE) फर्स्ट ईयर के लिए  1 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे, और सेकेंड ईयर के इंटरमीडिएट एग्जाम 2 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की गए थे. इसके अलावा, IPE 2024 परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

Advertisement
AP Inter Result 2024 AP Inter Result 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

results.apcfss.in, AP Inter Results 2024: आंध्र प्रदेश बोर्ड फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट 2024 आज जारी होने वाला है. बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) कुछ ही देर में बोर्ड रिजल्ट (AP Inter Result 2024) जारी करेगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in और results.apcfss.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement

इस साल, आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जाम (IPE) फर्स्ट ईयर के लिए  1 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे, और सेकेंड ईयर के इंटरमीडिएट एग्जाम 2 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित की गए थे. इसके अलावा, IPE 2024 परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों का रिजल्ट आज जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.ध्यान दें कि छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट बाद में अपने स्कूल से ही मिलेगी.

How to check AP Inter Results 2024 at bie.ap.gov.in: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Results' टेब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करते ही आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक करें और डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

Advertisement

बता दें कि पिछले साल (2023) एपी इंटर के नतीजों में लड़कियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखा, 68 प्रतिशत लड़कों की तुलना में दूसरे वर्ष की 75 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. इसी तरह, प्रथम वर्ष के छात्रों में से 65 प्रतिशत लड़कियों और 58 प्रतिशत लड़कों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की. यह सतत प्रवृत्ति दोनों इंटर वर्षों में महिला छात्रों के उल्लेखनीय प्रदर्शन को रेखांकित करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement